बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद, नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स की बहस के बीच महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को जबरदस्त हेट का सामना करना पड़ रहा है. पहले इस फिल्म के ट्रेलर को कई मिलियन लोगों ने डिस्लाइक किया और इस ट्रेलर को सबसे ज्यादा डिस्लाइक ट्रेलर बनाया. अब फैंस ने इस फिल्म की रेटिंग्स इतनी कम कर दी है कि ये आईएमडीबी की सबसे खराब रैंकिंग वाली फिल्म में शुमार हो गई है.
सड़क 2 को आईएमडीबी पर महज 1 रेटिंग मिली है. इस समय ये फिल्म आईएमडीबी पर सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बनी हुई है. इससे पहले अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला, अभिषेक बच्चन की फिल्म द लेजेंड ऑफ द्रोण और हिमेश रेशमिया की फिल्म कर्ज बॉलीवुड की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म में शुमार थी. सड़क 2 को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों ने रेट किया है.
सुशांत की मौत के बाद तेज हुई नेपोटिज्म को लेकर बहस
इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आए थे. वही पूजा भट्ट ने फिल्म को लेकर फैली हेट के बारे में कहा था कि लव-हेट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मैं दोनों के सामने हाथ जोड़ती हूं, अपना कीमती समय हमें देने के लिए और इस बात का ख्याल रखने के लिए कि हम ट्रेंड करते रहें. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.' बता दें कि नेपोटिज्म को लेकर बहस सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तेज हुई है और कई फैंस ऐसे हैं जो बॉलीवुड के स्टार किड्स की फिल्मों से दूरी बना रहे हैं.