scorecardresearch
 

Alia Bhatt announce Pregnancy: मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, शेयर की प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज

Alia Bhatt announce Pregnancy: बॉलीवुड गलियारों से बहुत बड़ी गुडन्यूज सुनने को मिली है. आपकी चहेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं. आलिया ने इंस्टा पर ये गुडन्यूज शेयर की है. आलिया भट्ट ने पोस्ट में बताया कि बहुत जल्द उनका बेबी आने वाला है. फैंस और सेलेब्स आलिया को बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया का बड़ा खुलासा
  • आलिया के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां
  • पिता बनने वाले हैं रणबीर कपूर

बधाईयां जी बधाईयां... बॉलीवुड गलियारों से बहुत बड़ी गुडन्यूज सामने आई है. जिसे सुनने के बाद आप यकीनन चौंक जाएंगे. बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं. आलिया ने इंस्टा पर ये गुडन्यूज शेयर की है.

Advertisement

आलिया भट्ट ने अपनी सुपर सबसे स्पेशल पोस्ट में बताया कि बहुत जल्द उनका बेबी आने वाला है. वे और रणबीर कपूर दो से तीन होने वाले हैं. आलिया की ये गुडन्यूज पोस्ट वायरल हो रही है. फैंस और सेलेब्स आलिया को ढेरों बधाई दे रहे हैं.

आलिया को मिल रहीं बधाईयां

इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी की थी. शादी के तुरंत बाद ही कपल ने गुडन्यूज शेयर कर दी है. इस गुडन्यूज के सामने आने के बाद कपूर और भट्ट परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है. आलिया के प्रेग्नेंसी पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी का भी रिएक्शन आया है. रिद्धिमा ने हार्ट इमोजी बनाए हैं, वहीं उनकी मां सोनी राजदान ने लिखा- बधाई  मामा एंड पापा लॉयन. आलिया को अपनी बेटी मानने वाले करण जौहर की भी खुशी का ठिकाना नहीं है.

Advertisement

आलिया की स्पेशल पोस्ट

आलिया ने इंस्टा पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वे अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं. उनकी सोनोग्राफी हो रही है. कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर कर उसपर हार्ट इमोजी बनाया है. कंप्यूटर स्क्रीन पर बेबी को देखने के बाद आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं है. आलिया की बगल में कोई शख्स भी बैठा है. उसका बैक नजर आता है. तस्वीर से मालूम पड़ता है कि वे रणबीर कपूर हो सकते हैं. दूसरी फोटो में आलिया ने शेर शेरनी और उनके एक बच्चे की फोटो शेयर की है. मतलब ये कि आलिया की फैमिली पूरी होने वाली है.

Umang 2022: स्टेज पर Shah Rukh Khan का धमाकेदार कमबैक, बोले- I am the best, शहनाज गिल ने भी लूटी महफिल

आलिया के प्रोजेक्ट्स का क्या होगा?
आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस ने अपने सभी अपकमिंग बॉलीवुड मूवीज के शेड्यूल को पूरा कर लिया है. कुछ दिनों में आलिया अपने हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट को भी कंप्लीट कर लेंगी. इसके बाद वे बतौर प्रोड्यूसर अपने होम प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगी. फिर उम्मीद जताई जा रही है कि आलिया शूटिंग से  ब्रेक लेंगी. 

ब्रह्मास्त्र में दिखेगी रणबीर-आलिया की जोड़ी

आलिया ने जिस तरह शादी के 3 महीने बाद ही फैंस को गुडन्यूज दी है, इससे हर कोई सरप्राइज हो गया है. आलिया और रणबीर ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया था. फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था. आलिया और रणबीर इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. कपल की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.

Advertisement

Nick Jonas संग बीच पर रोमांटिक हुईं Priyanka Chopra, ड्रीमी वेकेशन से शेयर की फोटोज

आलिया और रणबीर ने इसी साल 14 अप्रैल को आनन फानन में शादी की थी. उनकी प्राइवेट वेडिंग मुंबई में ही हुई थी. आलिया भट्ट और रणबीर की शादी की जबरदस्त चर्चा रही थी. आलिया की अपकमिंग फिल्मों में ब्रह्मास्त्र के अलावा राजा और रानी की प्रेम कहानी, हार्ट ऑफ स्टोन, डार्लिंग्स शामिल हैं. 

सचमुच, आलिया की प्रेग्नेंसी न्यूज ने तो फैंस का दिन ही बना दिया है. हमारी ओर से भी मॉमी टू बी आलिया को ढेर सारी बधाई.

 

Advertisement
Advertisement