
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: कपूर खानदान में इस समय खुशी और एक्साइटमेंट का महौल है, क्योंकि उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. जी हां, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं. दोनों हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं. हॉस्पिटल के बाहर कपल को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो गई है. हर किसी को अब नन्हे मेहमान का इंतजार है.
आलिया-रणबीर के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की डिलीवरी नवंबर में एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में होनी है. ऐसे में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को आज सुबह एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में जाता देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं. कपूर परिवार के साथ अब रणबीर-आलिया के तमाम फैंस नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,आलिया भट्ट अपनी डिलीवरी के लिए ही हॉस्पिटल पहुंची हैं. रणबीर भी उनके साथ हैं. सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की हॉस्पिटल के बाहर से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हर कोई उस मोमेंट का इंतजार कर रहा है, जब आलिया अपने बेबी को जन्म देंगी.आलिया और रणबीर दोनों के लिए ये पल काफी स्पेशल है. दोनों अपने बेबी के बर्थ के पहले के मोमेंट्स को साथ मिलकर यादगार बना रहे हैं.
रणबीर-आलिया ने की थी इंटीमेट वेडिंग
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल में एक दूसरे संग शादी रचाई थी. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही इंटीमेट वेडिंग की थी. लेकिन आलिया और रणबीर की शादी किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं थी. दोनों ने अपने घर में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था.
कपल की शादी और रस्मों के साथ उनका वेडिंग लुक भी खूब चर्चा में रहा था. रणबीर और आलिया की वेडिंग फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. आलिया के कलीरों से लेकर मंगलसूत्र तक, हर चीज में रणबीर का लकी नंबर 8 नजर आया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
वहीं, शादी के कुछ समय बाद ही आलिया और रणबीर ने फैंस को गुड न्यूज दे दी. प्रेग्नेंसी में आलिया सुपर एक्टिव रहीं. अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को आलिया ने प्रेग्नेंसी की हालत में जमकर प्रमोट किया. फैंस ने भी फिल्म को काफी पसंद किया और उसे हिट करा दिया. अब हर कोई आलिया और रणबीर के बेबी का इंतजार कर रहा है.
आप कितना एक्साइटेड हैं आलिया और रणबीर के बेबी की पहली झलक पाने के लिए?