scorecardresearch
 

Alia Bhatt Baby Shower: आलिया की शादी की तरह प्राइवेट होगा बेबी शॉवर, इन मेहमानों को गया न्योता

ब्रह्मास्त्र की सक्सेस के बाद आलिया एक और सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं. खबरें हैं कि सोनी राजदान और नीतू कपूर मिलकर आलिया के लिए गोद भराई के फंक्शन की तैयारी कर रही हैं. ये सेलिब्रेशन मुंबई में ऑर्गनाइज किया जाएगा. स्टार स्टडेड इस बेबी शॉवर में आलिया के खास दोस्तों को बुलाने की प्लानिंग की जा रही है. 

Advertisement
X
आलिया भट्ट, नीतू कपूर, सोनी राजदान
आलिया भट्ट, नीतू कपूर, सोनी राजदान

आलिया भट्ट इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हो भी क्यों ना उनकी लगातार तीन फिल्में सक्सेसफुल हुई हैं. वहीं पर्सनल फ्रंट पर आलिया ने अपने लॉन्ग टाइम क्रश रणबीर कपूर से शादी भी की है. सोने पर सुहागा ये कि आलिया मां बनने वाली हैं. इतनी सारी खुशियां उनकी झोली में हैं कि हम भी कहेंगे कि आलिया को किसी की नजर ना लगे. 

Advertisement

आलिया जल्द ही मां बनने वाली हैं. फैंस ने जब से उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनी है, वो भी बेहद एक्साइटेड हैं और बेबी के इंतजार में हैं. फैंस की एक्साइटमेंट और दोगुनी हो जाएगी, जब आपको बताएंगे उनसे जुड़ी एक और खुशखबरी. जी हां, आलिया की जल्द ही गोद भराई होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये बेबी शॉवर आलिया की दोनों मां यानी सोनी राजदान और नीतू कपूर मिल कर प्लान कर रही हैं. 

नानी-दादी ने तैयार की गेस्ट लिस्ट
ब्रह्मास्त्र की सक्सेस के बाद आलिया एक और सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं. खबरें हैं कि सोनी राजदान और नीतू कपूर मिलकर आलिया के लिए गोद भराई के फंक्शन की तैयारी कर रही हैं. ये सेलिब्रेशन मुंबई में ऑर्गनाइज किया जाएगा. स्टार स्टडेड इस बेबी शॉवर में आलिया के खास दोस्तों को बुलाने की प्लानिंग की जा रही है. 

Advertisement

खबरों की माने तो सोनी और नीतू की गेस्ट लिस्ट में अनुष्का रंजन, आकांक्षा रंजन. आरती शेट्टी के साथ वो सभी लोग शामिल होंगे जो आलिया की गर्ल गैंग में गिनी जाती हैं. इस बेबी शॉवर में कपूर और भट्ट फैमिली के कुछ खास मेंबर जैसे करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन, नव्या नंदा, शाहीन भट्ट भी इनवाइट किए जाएंगे. हालांकि अभी तक इस सेलिब्रेशन की डेट फाइनलाइज नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर की डेट निकाली जाएगी.

प्राइवेट होगी गोद भराई

रिपोर्ट्स की माने तो गोद भराई के इस फंक्शन को भी आलिया रणबीर की शादी की तरह प्राइवेट रखा जाएगा. कुछ खास करीबियों और दोस्तों के बीच आलिया को गोद भराई दी जाएगी. आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी. शादी के 3 महीने ही दोनों ने बेबी गुड न्यूज देकर सबको चौंका दिया था. 

हाल ही में दोनों की ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है. इसी फिल्म से दोनों का प्यार परवान चढ़ना शुरू हुआ था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग वीकेंड पर ही धुआंधार कमाई कर सबको चौंका दिया था. फिल्म को मिक्सड रिएक्शन मिले हैं, लेकिन बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत करे हुए है. 

Advertisement

आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो ब्रह्मास्त्र के बाद करण जौहर की ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वो रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा उनका हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी लाइन्ड अप हैं. फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन्स की शूटिंग भी आलिया ने ब्रेक लेने से पहले पूरी कर ली थी. 

 

Advertisement
Advertisement