scorecardresearch
 

Alia Bhatt के पास नहीं है भारत की नागरिकता, अपनी सिटिजनशिप पर कही थी ये बात

Alia Bhatt citizenship: आल‍िया भारतीय एक्ट्रेस होने के बावजूद भारतीय नागर‍िक नहीं हैं. वे ब्र‍िट‍िश नागर‍िकता होल्ड करती हैं. ब्र‍िट‍िश स‍िट‍िजनश‍िप होने के चलते आल‍िया वोट भी नहीं डालती हैं.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडियन नहीं हैं आल‍िया
  • ब्र‍िट‍िश स‍िट‍िजनश‍िप है एक्ट्रेस के पास
  • रणबीर कपूर से होने वाली है शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt Citizenship) भारतीय सिनेमा का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने कम उम्र में कामयाबी की जिन बुलंद‍ियों को छुआ है उसकी तारीफ बॉलीवुड के दिग्गज भी करते हैं. हिंदी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस बन चुकीं आल‍िया की झोली में कई ह‍िट फ‍िल्में हैं. अब आल‍िया बहुत जल्द एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग शादी करने वाली हैं. 

Advertisement

इन खबरों के बीच आल‍िया और रणबीर की कई दिलचस्प बातें सामने आ रही है. उनकी फर्स्ट डेट‍िंग, फैमिली रिलेशनश‍िप्स आद‍ि. इन्हीं में से एक सवाल आल‍िया की नागर‍िकता पर भी उठता है. आल‍िया भारतीय एक्ट्रेस होने के बावजूद भारतीय नागर‍िक नहीं हैं. वे ब्र‍िट‍िश नागर‍िकता होल्ड करती हैं. ब्र‍िट‍िश स‍िट‍िजनश‍िप होने के चलते आल‍िया वोट भी नहीं डालती हैं. 

भारतीय नागर‍िकता पर आल‍िया ने क्या कहा था

कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में आल‍िया ने वोट करने और अपनी नागर‍िकता पर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'बदक‍िस्मती से मैं वोट नहीं कर सकती क्योंक‍ि मेरे पास ब्र‍िट‍िश पासपोर्ट है. अगली बार इलेक्शंस में मैं वोट करने की कोश‍िश करूंगी जब मुझे ड्यूल नागर‍िकता मिल जाएगी (भारत में दोहरे नागर‍िकता का प्रावधान नहीं है.)'

आल‍िया की ब्र‍िट‍िश नागर‍िकता के पीछे उनके पापा महेश भट्ट ने एक दफा बात की थी. उन्होंने कहा था- आल‍िया की मां सोनी राजदान ब्र‍िट‍िश ओर‍िज‍िन की हैं. उनका जन्म बर्म‍िंघम में हुआ था. इसल‍िए आल‍िया को ऑटोमैट‍िकली ब्र‍िट‍िश नागर‍िकता मिल गई. 

Advertisement

आल‍िया-अक्षय पर KRK का तंज 

नागर‍िकता को लेकर कई बार अक्षय कुमार भी लोगों के निशाने पर आ चुके हैं. अक्षय कुमार कनाडा की नागर‍िकता होल्ड करते हैं. कमाल आर खान (KRK) इस बात का बतंगड़ भी कई बार बना चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक ट्वीट में नागर‍िकता पर फिर सेलेब्स को ताने मारे थे. उन्होंने ट्वीट क‍िया- 'अगर मैं एक घंटे के लिए भी प्रधानमंत्री बन जाउं तो मेरा पहला काम होगा अक्षय कुमार, आल‍िया भट्ट और जैकलीन फर्नांड‍िस को देश से बाहर निकालकर उन्हें उनके देश भेजना.'

आल‍िया और अक्षय के अलावा बॉलीवुड के कुछ अन्य स्टार्स भी विदेशी नागर‍िकता रखते हैं. दीप‍िका पादुकोण, इमरान खान, सनी लियोनी, कटरीना कैफ भी विदेशी नागर‍िकता रखते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement