scorecardresearch
 

इवेंट में बिजी Alia bhatt, BMC ने माना हाई रिस्क कॉन्टैक्ट, घर किया सैनिटाइज

बीएमसी ने आलिया भट्ट की पाली स्थित वास्तु बिल्डिंग को सैनिटाइज किया. क्योंकि आलिया भट्ट करण जौहर के घर पर हुए गेट टुगेदर में शामिल थीं और वो सबसे प्राइम हाई रिस्क कॉन्टैक्ट मानी जा रही हैं. इसलिए बीएमसी की एक टीम ने उनके पाली हिल स्थित वास्तु बिल्डिंग पहुंचकर बिल्डिंग को सैनिटाइज किया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया भट्ट की बिल्डिंग की सैनिटाइज
  • आलिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
  • करीना कपूर हैं कोरोन पॉजिटिव

कई बॉलीवुड सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीएमसी हरकत में आ गई है. बीएमसी करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए सभी सेलेब्स को हाई रिस्क कॉन्टैक्ट में लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराने के अलावा उनके रेजीडेंस एरिया को सैनिटाइज करा रही है. करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, करण जौहर के बाद बीएमसी ने आलिया भट्ट की बिल्डिंग को सैनिटाइज किया है.

Advertisement

बीएमसी ने सैनिटाइज की आलिया भट्ट की बिल्डिंग

बीएमसी ने आलिया भट्ट की पाली स्थित वास्तु बिल्डिंग को सैनिटाइज किया. क्योंकि आलिया भट्ट करण जौहर के घर पर हुए गेट टुगेदर में शामिल थीं और वो सबसे प्राइम हाई रिस्क कॉन्टैक्ट मानी जा रही हैं. ये बात और है कि आलिया फिर भी कई सारे इवेंट्स में नजर आ रही हैं. इस बीच उन्होंने रणबीर कपूर संग ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर लॉन्च किया था. अब वे दिल्ली के एक इवेंट में बिजी हैं. हालांकि फैंस के लिए राहत की बात ये है कि आलिया भट्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है.

Pawan Singh पर बरसे Khesari Lal Yadav- मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिए, सरेआम भिड़े सुपरस्टार्स
 

आलिया के अलावा करण जौहर और मलाइका अरोड़ा का कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आया है. कोरोना की तीसरी लहर ने जिस तरह से सेलेब्स के बीच दस्तक दी है, उसने एक बार फिर से लोगों में कोरोना का खौफ पैदा कर दिया है. करीना, महीप कपूर, शनाया कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा खान... इन सभी सेलेब्स में कोरोना के लक्षण पाए गए. जबकि सभी डबल वैक्सिनेटेड हैं.

Advertisement

Kiss मांगने पर Rakhi Sawant ने Abhijeet Bichukale को बुलाया ठरकी, बोलीं- क्या तुम मीका सिंह हो?
 

करीना कपूर खान समेत ये सभी सेलेब्स होम क्वारनटीन में हैं. करीना कपूर के पति सैफ अली खान उनका दूर रहकर भी पूरा ख्याल रख रहे हैं. बीते दिन करीना ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें सैफ बगल वाली छत की टैरेस पर खड़े होकर करीना कपूर संग कॉफी डेट एंजॉय करते दिखे. सालों बाद भी कपल का ये प्यार देख फैंस खुश हुए. 

इनपुट: पारस 


 

Advertisement
Advertisement