scorecardresearch
 

आलिया भट्ट ने मनाया बेस्टफ्रेंड आकांक्षा का बर्थ डे, वायरल हो रहा वीडियो

आलिया भट्ट ने इससे पहले आकांक्षा की फिल्म गिल्टी की भी काफी तारीफ की थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के साथ ही आकांक्षा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. आलिया ने आकांक्षा की परफॉर्मेंस करते हुए कहा था कि मैं बेबी गर्ल आकांक्षा को लेकर बहुत ज्यादा प्राउड महसूस कर रही हूं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन कपूर
आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन कपूर

आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं और अक्सर दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हाल ही में आकांक्षा ने अपना बर्थ डे मनाया और आलिया इस स्पेशल मौके पर अपनी बेस्ट फ्रेंड की बर्थ डे वीडियो बनाती हुई दिखीं. आलिया और आकांक्षा का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है.  

Advertisement

आलिया भट्ट ने इससे पहले आकांक्षा की फिल्म गिल्टी की भी काफी तारीफ की थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के साथ ही आकांक्षा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. आलिया ने आकांक्षा की परफॉर्मेंस करते हुए कहा था कि मैं बेबी गर्ल आकांक्षा को लेकर बहुत ज्यादा प्राउड महसूस कर रही हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये तुम्हारी पहली फिल्म है. 

बता दें कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा तेज हुई है और इसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्मों और वेबसीरीज को लेकर बॉयकॉट कल्चर में भी वृद्धि हुई है. आलिया भट्ट ने जहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स को फैंस के लिए लिमिट किया है क्योंकि उन्हें काफी हेट मैसेज का सामना करना पड़ रहा था वही आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर वायरल हो रही थी. गौरतलब है कि आकांक्षा और सुशांत अच्छे दोस्त थे हालांकि आकांक्षा ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ चल रहे हेट कैंपेन के खिलाफ भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

Advertisement

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं आलिया

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया-रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे. ये उनकी साथ में पहली फिल्म है. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. मूवी का लोगो लॉन्च हो चुका है. इसमें मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जाह्ववी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया हाल ही में अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 में भी दिखी थीं. इस फिल्म में आलिया के अलावा संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और मकरंद देशपांडे जैसे सितारे भी नजर आए थे.  


 

Advertisement
Advertisement