scorecardresearch
 

आलिया भट्ट की कजिन स्माइली सूरी ने पोल डांस कर फैन्स का जीता दिल, वीडियो वायरल

बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही एक्ट्रेस ने खुद को बतौर ट्रेन्ड डांसर देखा है. स्माइली अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज पोस्ट कर फैन्स को पोल डांस स्किल्स के बारे में बताती नजर आती हैं. लॉकडाउन के दौरान स्माइली ने पोल डांस वीडियो बनाया था, जिसे देखने के बाद फैन्स शॉक्ड रह गए. वीडियो की शुरुआत होती है स्माइली के पोल के चारो ओर घूमने से.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, स्माइली सूरी
आलिया भट्ट, स्माइली सूरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया भट्ट की कजिन बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन
  • स्माइली का पोल डांस वीडियो वायरल
  • फिट रहने के लिए करती हैं डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कजिन और फिल्ममेकर मोहित सूरी की बहन स्माइली सूरी इस समय सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. इन्होंने साल 2005 में फिल्म 'कलयुग' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद यह कई फिल्मों का हिस्सा रहीं. साथ ही कई टीवी शोज भी किए, लेकिन शादी के बाद इन्होंने अपनी प्रोफाइल को काफी लो रखा है. स्माइली सूरी इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वह लगातार अपने पोल डांस वीडियो पोस्ट कर फैन्स को हैरान कर रही हैं. स्माइली पेशे से पोल डांस इंस्ट्रक्टर हैं. फिटनेस को लेकर यह लोगों को जागरूक करती नजर आती हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहा पोल डांस वीडियो
बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही एक्ट्रेस ने खुद को बतौर ट्रेन्ड डांसर देखा है. स्माइली अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज पोस्ट कर फैन्स को पोल डांस स्किल्स के बारे में बताती नजर आती हैं. लॉकडाउन के दौरान स्माइली ने पोल डांस वीडियो बनाया था, जिसे देखने के बाद फैन्स शॉक्ड रह गए. वीडियो की शुरुआत होती है स्माइली के पोल के चारो ओर घूमने से. हाथ में झाड़ू लेकर वह पोल पर घूमती हैं. इसके बाद वह उल्टी लेटकर अपने बाल बनाती नजर आती हैं. फिर वह किताब पढ़ती दिखाई देती हैं. आखिर में वह एक ड्रिंक पीती नजर आ रही हैं. 

यह सब कुछ करते हुए स्माइली सूरी का बैलेंस देखने योग्य है. वीडियो काफी मजाकिया है, लेकिन स्माइली का बैलेंस और पोल डांस स्किल्स इसमें बखूबी देखी जा सकती हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, वह घर पर बोर हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें इसके अलावा कुछ और करने का आइडिया नहीं सूझा. स्माइली ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "पोल स्टार इंडिया, घर पर बहुत बोर हो रही थी, इसलिए मुझे यह करना ही पड़ा. फिट रहने के लिए नए तरीके ढूंढें. और मजबूत भी बनें."

Advertisement

RRR: हिंदी सिनेमा के सबसे महंगे गाने का हिस्सा बनेंगी आलिया भट्ट, 3 करोड़ है खर्च!

स्माइली ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हाथ में झाडू लेकर और हील्स पहनकर वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं. वह फैन्स को बताती दिखाई दे रही हैं कि कोरियोग्राफी करने का यह एक नया तरीका है, वह भी 'डेल्टा' लॉकडाउन से पहले. बता दें कि स्माइली पोल डांस इंडिया कंपनी की फाउंडर हैं, जहां वह फिट रहने के लिए पोल डांस सिखाती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement