आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 14 अप्रैल को दिन में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में उनकी शादी हुई. शादी से एक दिन पहले 13 अप्रैल को आलिया-रणबीर की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. मेहंदी सेरेमनी से अब तक पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर की मेहंदी की झलक देखने को मिली थी, अब रणबीर के ससुर महेश भट्ट के मेहंदी रचे हाथ भी नजर आ गए हैं.
आलिया के पापा महेश भट्ट ने बेटी की मेहंदी सेरेमनी में अपने हाथों में भी मेहंदी लगाई. सामने आए एक वीडियो में महेश पैपराजी को कार के अंदर से हाथ दिखाते हुए हेलो कहते हैं. इस दौरान महेश की हथेली पर कोई मेहंदी डिजाइन नहीं बल्कि एक खास नाम की मेहंदी दिखाई देती है. ये नाम बेटी या पत्नी का नहीं बल्कि दामाद रणबीर कपूर का है. महेश भट्ट ने अपने दामाद 'Ranbir' के नाम की मेहंदी रचाई थी. गहरे रंग में रची इस मेहंदी की झलक पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई.
जब Rishi Kapoor की बारात में टूटा हाथ लेकर पहुंचे Amitabh Bachchan, देखें तस्वीर
करण ने लगाई आलिया को पहली मेहंदी
मेहंदी सेरेमनी में पूजा भट्ट भी शामिल हुई थीं. उनके हाथों में भी मेहंदी दिखाई दी. करिश्मा कपूर ने अपने पैरों में लगाई मेहंदी दिखाई, रिद्धिमा कपूर ने भी अपने हाथों की मेंहदी की फोटो शेयर की थी. मेहंदी सेरेमनी में आलिया के हाथों में करण जौहर ने सबसे पहली मेहंदी लगाई थी. करण, आलिया के बहुत करीब हैं. ऐसे में मेहंदी लगाते वक्त करण इमोशनल हो गए थे.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई Mr & Mrs Kapoor
वेडिंग फंक्शन की बात करें तो 14 अप्रैल को सुबह हल्दी सेरेमनी के बाद दोपहर 2 बजे के बाद आलिया और रणबीर की शादी की रस्में शुरू हुई थी. शादी के लिए चार पंडितों को बुलाया गया था. शादी संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से झूम उठे. हर तरफ से बधाई मैसेज आने लगे थे. यहां तक कि इंटरनेट पर Mr & Mrs Kapoor ट्रेंड करने लगा.