आलिया भट्ट को इस दौर की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. वो न सिर्फ एक पावरफुल स्टार हैं, बल्कि एक दमदार एक्टर भी हैं. जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार आलिया ने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से कदम रखा था. डायरेक्टर करण जौहर की इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन थे.
करण की फिल्म भले आलिया की पहली फिल्म थी, लेकिन इसके बाद हर फिल्म के साथ उनका करियर ऊपर ही जाता गया. लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया को उनकी पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी?
फिल्म मेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी आलिया ने सिर्फ 19 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था. हाल ही में आलिया ने अपने 10 साल के फिल्मी सफर पर बात की और बताया कि पहली फिल्म के लिए उनकी फीस क्या थी.
आलिया का पहला पे चेक
आलिया ने मिड डे के साथ एक ताजा बातचीत में बताया कि उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए 15 लाख रुपये मिले थे. अब नेचुरल सवाल मन में आता है कि आलिया ने अपनी पहली फीस का किया क्या? इसका जवाब देते हुए आलिया ने बताया कि उन्होंने अपने पहले पे चेक से कुछ नहीं किया बल्कि उसे सीधा अपनी मां के हाथों में थमा दिया.
आलिया ने बताया, 'मैंने चेक सीधा अपनी मम्मी को दिया और बड़े प्यार से कहा- मम्मा, पैसे आप संभालो'. आज तक, मेरी मम्मी ही मेरे पैसे का हिसाब-किताब देखती हैं.'
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की खराब स्क्रिप्ट के लिए बहुत आलोचना हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म कामयाब रही, लेकिन इसे आज भी करण की सबसे बुरी फिल्म कहा जाता है. हाल ही में करण ने खुद अपने शो 'कॉफी विद करण 7' पर अपनी इस फिल्म में बहुत सारी दिक्कतें होने की बात मानी थी.
प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं आलिया
आलिया ने जून में सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं और रणबीर कपूर के साथ पहले बच्चे का वेलकम करने की तैयारी कर रही हैं. प्रेग्नेंसी के बीच ही उन्होंने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का शूट भी निपटाया और अब अपने ग्रैंड प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' के लिए प्रोमोशन कर रही हैं. ये फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया पहली बार अपने रियल लाइफ पार्टनर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' रिलीज हुई थी जिसकी खूब तारीफ हुई.