आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी मंगलवार को नेटफिल्क्स पर रिलीज हो गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही फिल्म को लेकर जबरदस्त ट्विटर ट्रेंड चल रहा है. फिल्म से आलिया भट्ट की फोटोज, वीडियो, उनके डायलॉग्स, यहां तक की फिल्म के सेट का एक बीटीएस वीडियो भी ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. इस बीटीएस वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि इसमें गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट तो हैं ही, पर साथ में फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह भी आलिया के साथ नजर आ रहे हैं.
यह बीटीएस वीडियो फिल्म गंगूबाई काठिवाड़ी के गाने 'ढोलीड़ा' का है. गाने के मेकिंग का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें रणवीर भी आलिया संग जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणवीर, आलिया के साथ खूब ठुमके लगाते दिखाई दिए. एक्टर के नॉन-स्टॉप डांस पर आलिया हंसते हुए उन्हें रोक देती हैं. इसके बाद आलिया अपनी टीम को फ्लाइंग किस देकर और तालियां मारते हुए सभी का आभार जताती हैं.
जब ब्रेकअप के बाद Kiara Advani का हुआ बुरा हाल, कई दिनों तक कमरे में रहीं लॉक
Update : Ranveer Singh with Alia Bhatt on the sets of #GangubaiKathiawadi during #Dholida shoot 😍💕 pic.twitter.com/nyKwJzbEdu
— Ranveerians Worldwide (@RanveeriansFC) April 26, 2022
संजय लीला भंसाली संग रणवीर की हिट फिल्में
अब रणवीर सेट पर क्या कर रहे हैं, इसका तो नहीं पता, पर एक्टर को संजय लीला भंसाली के सेट पर देख उनके फैंस का दिल जरूर खुश हो गया है. वैसे रणवीर ने संजय लीला भंसाली के साथ 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. वहीं आलिया के साथ भी रणवीर की केमिस्ट्री हिट रही है. दोनों गली बॉय में कमाल का परफॉर्मेंस दे चुके हैं. और अब वे करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. ऐसे में जाहिर है रणवीर, संजय और आलिया दोनों के ही करीब हैं.
थिएटर्स में इस दिल रिलीज हुई थी गंगूबाई काठियावाड़ी
बात करें गंगूबाई काठियावाड़ी की, तो यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया ने गंगूबाई का किरदार निभाया है. उनके अलावा फिल्म में विजय राज, शांतनु माहेश्वरी, सीमा पाहवा, जिम सरभ और अजय देवगन (कैमियो रोल) में अपनी मौजूदगी दर्ज की थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.