scorecardresearch
 

मूड खराब होने पर दूसरों के घर में झांकती हैं आल‍िया, थकान ज्यादा होने पर रोने लगती हैं

आलिया एक ऐसी जगह में रहती हैं, जहां आसपास सारी बिल्डिंग्स हैं. घर की बालकनी में खड़े होकर आलिया दूसरे लोगों की जिंदगी को देखती थीं. ऐसा करने से उन्हें लाइफ की बड़ी चीजों के बारे में पता लगता था.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राहा की मम्मी आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में बताया. आलिया ने बताया कि कुछ समय पहले वो ADHD और एंग्जाइटी का शिकार हुई थीं. जब भी उनका दिन बुरा होता था तो वो अपने स्पेस से निकलकर दूसरे लोगों की बालकनी में ताका-झांकी करना पसंद करती थीं. 

Advertisement

आलिया एक ऐसी जगह में रहती हैं, जहां आसपास सारी बिल्डिंग्स हैं. घर की बालकनी में खड़े होकर आलिया दूसरे लोगों की जिंदगी को देखती थीं. ऐसा करने से उन्हें लाइफ की बड़ी चीजों के बारे में पता लगता था. 

आलिया की अजीब आदत
जय शेट्टी के पॉडकास्ट में आलिया भट्ट ने कहा- जब भी मेरा दिन बुरा बीत रहा होता है तो मैं अपने बेडरूम की बालकनी में जाती हूं जो बहुत ही छोटी सी है. मतलब फायरएग्जिट टाइप की है. वहां खड़े होकर मैं दूसरे लोगों के घर की चीजें देखती हूं. मेरी ये आदत अजीब थी. पर ये करके मुझे दूसरे लोगों की एक्टिविटी के बारे में पता लगता था. कोई कुछ कपड़ों के साथ चलता दिखता था, कोई टीवी देखता दिखता था. मैं उनके बेडरूम में नहीं झांकती थी, लेकिन मुझे ये सब देखकर आइडिया होता था कि लोगों की लाइफ में कितना कुछ चल रहा होता है. 

Advertisement

"उन लोगों को देखकर मुझे लगता था कि मेरी लाइफ से भी बड़ी दिक्कतें उनकी लाइफ में हैं. जिंदगी की एक बड़ी पिक्चर मुझे दिखती थी. आप खुद के लिए उस समय एक सेकेंड निकालते हैं और सोचते हैं कि आप कितने खुशनसीब हैं उन चीजों के लिए जो आपको मिली हैं. आप लाइफ में कहां पहुंच गए हैं."

इस दौरान आलिया ने बताया कि जब भी थकी होती हैं या स्ट्रेस में होती हैं तो वो आज भी रोती हैं. बचपन से उनके साथ ये चीज हो रही है और आजतक कायम है. आलिया ने कहा- मैं जब थकी होती हूं तो मैं रोती हूं, बिना इसके पीछे की वजह जाने. मेरी मम्मी मेरे से पूछती थीं कि बेटा, क्या तुम थकी हुई हो? तो मैं कहती थी कि सबकुछ करना बहुत मुश्किल है. तो आज भी ये मेरे साथ होता है. मैं बस रोने लगती हूं किसी भी बात को सोचकर. 

Live TV

Advertisement
Advertisement