scorecardresearch
 

आलिया-रणबीर दो साल के अंदर दोबारा दे सकते हैं  'गुड न्यूज'! कुंडली में है बेटा-बेटी के योग

आलिया-रणबीर के फैंस इस खुशखबरी से फूले नहीं समा रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का यह पावर कपल किस तरह के पैरेंट्स साबित होंगे. कितने बच्चे होंगे और बेबी की एंट्री इनकी जिंदगी में क्या सौगात लेकर आएगी, बता रहे हैं सिलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर भाविक सांघवी.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां बनने वाली हैं आलिया
  • एस्ट्रोलॉजर ने बताया भविष्य
  • आलिया-रणबीर के कितने होंगे बच्चे?

तीन महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे आलिया-भट्ट और रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स बनने की खबर शेयर कर फैंस को शॉक्ड कर दिया है. आलिया के प्रेग्नेंसी की इस अनाउंसमेंट ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. एक ओर जहां बॉलीवुड सिलेब्स और फैंस उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं कई ट्रोल्स शादी को प्रेग्नेंसी का 'कवरअप' बता रहे हैं.

Advertisement

एस्ट्रोलॉजर ने बताया भविष्य

आलिया-रणबीर के फैंस इस खुशखबरी से फूले नहीं समा रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल पर बनते मीम्स इसका उदाहरण हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का यह पावर कपल किस तरह के पैरेंट्स साबित होंगे. कितने बच्चे होंगे और बेबी की एंट्री इनकी जिंदगी में क्या सौगात लेकर आएगी, बता रहे हैं सिलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर भाविक सांघवी..

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान भाविक ने बताया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक टिपिकल बॉलीवुड पैरेंट्स बनेंगे, जो बहुत ही ज्यादा अपने बच्चे को स्पॉइल करने वाले पैरेंट्स बनेंगे. इसका न्यूमरॉलॉजिक रीजन है, आलिया की डेट ऑफ बर्थ है 15 मार्च 1993 जो नंबर 6 है और वीनस द्वारा रूल किया जाता है, वहीं रणबीर कपूर हैं, 28 सितंबर 1982, जिसकी सनसाइन है लिब्रा, जिसे विनस ही रूल करता है. दोनों ही हसबैंड-वाइफ के बीच में 6 नंबर कॉमन है. शुक्र का नंबर वाले लोग, लव, हारमनी, एक्सपेंसिव कार, लग्जरी से भरे होते हैं. जो अपने परिवार के लिए यह सब न्यौछावर करते हैं. इनकी लाइफस्टाइल फ्लैमबॉयंट जैसी रहती है. ये आने वाले जनरेशन पर अपनी सारी समृद्धि न्यौछावर कर देंगे. 

Advertisement

Kapil Sharma का वैंकूवर कॉन्सर्ट रहा हाउसफुल, Sidhu Moosewala को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, वीडियो वायरल

पेरेंट्स बनने के लिए ये है सही वक्त

भाविक आगे कहते हैं, पेरेंट्स बनने के लिए उनका यही सही वक्त था. जिस तरह तैमूर और जेह मीडिया से घिरे हुए बच्चे रहे हैं, ठीक आलिया-रणबीर का बच्चा भी उतना ही फेमस होने वाला है. उनके मां-बाप ही इतने फेमस हैं. मैं इसे कपूर फैमिली के एक्सटेंशन का भी सही वक्त मानता हूं. 2023 तक रणबीर का पिता बनना थोड़ा लेट है लेकिन हुआ तो सही आखिर. पर्सनली व प्रफेशनली उन-दोनों के लिए यह सही समय है.

आलिया-रणबीर के कितने बच्चे होंगे?

भाविक कहते हैं, रही बात संतान की, तो उनके दो बच्चे होने की पूरी संभावना है. हालांकि यह प्रेडिक्ट करना बहुत जल्दी हो जाएगा कि कब कौन सा जेंडर होगा. ओवरऑल कुंडली में उन्हें एक बेटी और एक बेटे का सौभाग्य है. यह किसी भी पैरेंट्स के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है. अगर इस टाइम लड़की होगी, तो नेक्स्ट बच्चा लड़का ही होगा. हालांकि इसमें एक और बात यह है कि 2024 के अंत में आलिया अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर सुना सकती है. मैं यह देख रहा हूं कि डेढ़ साल के अंदर ही दूसरी गुड न्यूज भी सुना सकते हैं. ये कपल ज्यादा गैप नहीं लेने वाला है. 

Advertisement

उर्फी जावेद ने सड़क पर फेंका फोन, सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल

भाविक कहते हैं, बच्चा या तो कुंभ या मीन राशि का होगा. उसके जन्म से पहले ब्रह्मास्त्र और शमशेरा रिलीज होगी. हालांकि इन दो फिल्मों की बॉक्स ऑफिस के सक्सेस के आसार थोड़े कम है. लेकिन बच्चे के आने के बाद आलिया की रॉकी और रानी फिल्म रिलीज होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement