scorecardresearch
 

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने किया कटरीना कैफ को इग्नोर? यूजर्स बोले- एक्स को देखकर मुंह बना लिया

ये फेमस फोटो 2019 में हुए फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान की है. ये फोटो बहुत पॉपुलर हुई थी, क्योंकि उससे पहले रणबीर-कटरीना रिलेशनशिप में थे और एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे. वहीं आलिया जो अब रणबीर की पत्नी हैं, उनसे बात करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ

बॉलीवुड का लवली कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने पेरेंटहुड को जमकर एंजॉय कर रहा है. नन्ही राहा की डिलीवरी के बाद आलिया पहली बार रणबीर के साथ किसी इवेंट में स्पॉट हुई हैं. लेकिन आते के साथ ही ट्रोलिंग का भी शिकार हो गईं. आलिया और रणबीर मुंबई प्रेस क्लब पहुंचे, जहां दोनों अंदर लगी फोटोज को देख रहे थे. यूजर्स ने स्पॉट किया कि दोनों ही वॉल पर लगी कटरीना कैफ की फोटो को इग्नोर कर आगे बढ़ गए. 

Advertisement

आलिया ने किया कटरीना को नजरअंदाज
रणबीर-आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे कटरीना के साथ की फोटो देख कर भी नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में कपल कई फोटोज को देखते हुए आगे बढ़ रहे थे. सीढ़ियों से जाते हुए एक तस्वीर पर नजर पड़ते ही दोनों चुप हो जाते हैं. वॉल पर कपल की शादी से लेकर इवेंट्स और ऋषि-नीतू की तस्वीरें तक लगी थीं. वॉल पर आलिया और कटरीना कैफ की फोटो लगी हुई थी, जिसे देख एक पल के कपल रुक जाते हैं, लेकिन फिर बिना कुछ बोले आगे बढ़ जाते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

 

ये फेमस फोटो 2019 में हुए फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान की है. ये फोटो बहुत पॉपुलर हुई थी, क्योंकि उससे पहले रणबीर-कटरीना रिलेशनशिप में थे और एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे. वहीं आलिया जो अब रणबीर की पत्नी हैं, उनसे बात करती दिख रही हैं. फोटो में रणबीर भी पीछे खड़े दोनों को चुपचाप बातें करते देख रहे हैं. रणबीर और कटरीना ने 2017 में ब्रेकअप कर लिया था. अब ये फोटो एक इतिहास का रूप ले चुकी है. 

Advertisement

यूजर्स ने किया ट्रोल

इस फोटो पर रणबीर और आलिया के नजरअंदाज कर देने वाले रिएक्शन को नोटिस करते यूजर्स को देर ना लगी. उन्होंने तुरंत कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- दोनों ने ही उस फोटो को इग्नोर कर दिया, जानते हैं कैमरा वही है. एक और यूजर ने लिखा- आलिया ने मुंह बनाना शुरू कर दिया, एक्स की फोटो को देखते ही. दूसरे यूजर ने लिखा- आलिया ने उस फोटो को नजरअंदाज क्यों किया, जिसमें वो कटरीना के साथ खड़ी हैं.

आलिया कॉफी विद करण के इंटरव्यू पर कह चुकी हैं कि उनके रणबीर की सभी एक्स के साथ काफी अच्छे रिलेशन हैं. ''मुझे पता है कि मेरे पार्टनर के एक्स के साथ दोस्ती कैसे रखी जाती है. मैं उन दोनों को बहुत प्यार करती हूं. हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं. कटरीना मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. मुझे नहीं पता लोग क्यों अलग तरह से सोचते हैं.''

 

Advertisement
Advertisement