scorecardresearch
 

दोस्त की बैचलर पार्टी में Alia Bhatt ने किया एंजॉय, ब्लैक बैकलेस ड्रेस में दिखीं गॉर्जियस

इस बैचलर पार्टी में जहां आल‍िया की सभी फ्रेंड्स गॉर्ज‍ियस नजर आईं, वहीं एक्ट्रेस ने भी ब्लैक बैकलेस ड्रेस में जलवा बिखेरा है. आल‍िया की फ्रेंड ने पार्टी के वीडियोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रेंड की बैचलर पार्टी में आल‍िया का जलवा
  • बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर

बॉलीवुड की सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक आल‍िया भट्ट इन दिनों फुर्सत के पल एंजॉय कर रही हैं. वे अपने काम से समय निकालकर दोस्त की बैचलर पार्टी में शामिल हुईं. इस बैचलर पार्टी में जहां आल‍िया की सभी फ्रेंड्स गॉर्ज‍ियस नजर आईं, वहीं एक्ट्रेस ने भी ब्लैक बैकलेस ड्रेस में जलवा बिखेरा है. आल‍िया की फ्रेंड ने पार्टी के वीडियोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. 
 
आल‍िया और उनकी फ्रेंड्स ने मेघना की यह बैचलर पार्टी गार्डन के बीच रखी थी. गार्डन के बीच लाइट‍िग्स और डिशेज के बीच सभी दोस्त एंजॉय करते दिखे. आल‍िया को भी अपनी फ्रेंड्स के साथ बैठे देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लैक बैकलेस ड्रेस पहनी थी, जिसमें बन शेप हेयरस्टाइल रखा था. इस वीड‍ियो में आल‍िया का पूरा आउटफ‍िट भले ही नजर ना आया हो, पर उनकी खूबसूरती जरूर दिखी. 

Advertisement

हाई स्लिट ड्रेस में Malaika Arora ने बिखेरा जलवा, फोटोज पर फिदा हुए फैंस 

आल‍िया भट्ट की फ्रेंड की बैचलर पार्टी

बिकिनी में वायरल आल‍िया की फोटोज 

इससे पहले आल‍िया की बिकिनी फोटोज भी वायरल हुई थीं. उनकी दोस्त देव‍िका आडवाणी ने स्व‍िम‍िंग पूल से कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिनमें आल‍िया पर्पल बिकिनी में क्यूट स्माइल देती नजर आईं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. 

Katrina Kaif ने दिखाई अपने हाथों की मेहंदी, आप भी देखें कहां है Vicky Kaushal का नाम

RRR के प्रमोशनल इवेंट में आल‍िया कुछ ऐसी नजर आईं 

पिछले दिनों आल‍िया ने अपनी दो अपकमिंग फिल्में ब्रह्मास्त्र और RRR का प्रमोशन किया है. RRR के प्रमोशनल इवेंट में रेड कलर की साड़ी में आल‍िया कहर ढा रही थीं. उन्होंने इवेंट में फिल्म के अलावा पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिए. वहीं ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर और रिलीज डेट की अनाउंसमेंट इवेंट पर आल‍िया बॉयफ्रेंड और अपने को-स्टार रणबीर कपूर के साथ नजर आईं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement