scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी के बाद आलिया ने बदली इंस्टा DP, क्या है तस्वीर के पीछे की कहानी?

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद, रणबीर के साथ एक बहुत प्यारी तस्वीर को अपनी डीपी पर लगाया. ये फोटो नीतू कपूर ने कल सोशल मीडिया पर शेयर की थी और इसे आलिया ने रणबीर के साथ अपनी 'फेवरेट पिक्चर' भी कहा. जब फैन्स ने इस फोटो पर गौर किया तो समझ आया कि ये उस मोमेंट की तस्वीर है जब रणबीर ने आलिया को प्रोपोज किया था.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया की इंस्टाग्राम डीपी
  • रणबीर ने वेकेशन पर किया था प्रोपोज
  • रणबीर के हाथ में रिंग-बॉक्स

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोमवार को जबसे ये अनाउंस किया है कि वो प्रेग्नेंट हैं, उनके फैन्स बहुत खुश हैं. इस अनाउन्समेंट वाली पोस्ट पर अभी जनता कमेंट्स में प्यार लुटा ही रही थी कि अब उन्हें आलिया के इंस्टाग्राम पर एक और इंटरेस्टिंग चीज मिल गई है. अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से इंटरनेट का ट्रैफिक जाम कर देने वाली आलिया ने, इसके कुछ घंटों बाद इंस्टाग्राम डीपी बदल ली.

Advertisement

डीपी में आलिया ने रणबीर (Ranbir Kapoor) के साथ अपनी 'फेवरेट तस्वीर' लगाई तो जनता की खुशी का लेवल और बढ़ गया. इसका कारण ये है कि आलिया ने आखिरकार वो तस्वीर शेयर कर दी है जब रणबीर ने उन्हें प्रोपोज किया था. 

नीतू कपूर ने शेयर की थी फोटो 

आलिया ने जब अपनी प्रेग्नेंसी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की तो उनकी सास, रणबीर की मम्मी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया. नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया और रणबीर की एक फोटो शेयर की, जिसमें इस कपल का एक रोमांटिक मोमेंट कैद है.

बेटी हुई तो क्या नाम रखेंगी आलिया? बच्चे के नाम का टैटू कराएंगे रणबीर!

तस्वीर का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "ईश्वर कृपा करे." इस फोटो पर आलिया ने भी कमेंट किया और ढेर सारे हार्ट इमोजी चिपकाते हुए लिखा, "मेरी फेवरेट तस्वीर." कुछ देर में आलिया ने इसी तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम डीपी बना लिया.

Advertisement
नीतू कपूर की फोटो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

 

फैन्स ने रणबीर के हाथ में नोटिस किया रिंग-बॉक्स

तस्वीर में रणबीर ने आलिया को अपनी बाहों में भरा हुआ है और आलिया के चेहरे पर बहुत बड़ी मुस्कान है. जब आलिया ने इस तस्वीर को अपनी डीपी बनाया तो फैन्स रणबीर के साथ उनके प्यार भरे मोमेंट पर सदके उतारने लगे. फिर फैन्स का ध्यान रणबीर के हाथ पर गया कि उन्होंने कुछ पकड़ा हुआ है. उनके हाथ में नजर आ रही ये चीज वो छोटा सा बॉक्स है जिसमें रिंग रखी जाती है.

प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को लेने जाएंगे रणबीर कपूर, जानिए हॉलीवुड फिल्म निपटाकर कब लौटेंगी वापस

ये बात नोटिस होते ही फैन्स और भी खुश हो गए क्योंकि रणबीर-आलिया ने अपने प्रोपोजल वाले मोमेंट की फोटो आजतक शेयर नहीं की थी. इनके रिलेशनशिप की शुरुआत से ही फैन्स इस खूबसूरत मोमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर देखना चाहते थे. 

आलिया और रणबीर अब जल्द ही स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. अयान मुखर्जी की माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दोनों लीड रोल में हैं. ये फिल्म 9 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement