scorecardresearch
 

बहू आलिया की प्रेग्नेंसी से खुश नीतू कपूर, बोलीं- पूरे इंड‍िया को पता चल गया मैं दादी बनने जा रही...

रणबीर और आलिया की शादी से सबसे ज्यादा खुश नीतू कपूर थीं और अब जब नीतू कपूर दादी बनने वाली हैं तो जरा सोच लीजिए वो कितनी ज्यादा खुश होंगी. नीतू कपूर से जब पैपराजी ने पूछा की वो दादी बनने वाली हैं तो उन्हें कैसा लग रहा है? इसपर नीतू कपूर ने दिल पर हाथ पर रखकर मुस्कुराते हुए अपनी खुशी जाहिर की और पैपराजी के बधाई देने पर उनका शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां बनने वाली हैं आलिया
  • दादी बनने को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं नीतू कपूर

कपूर खानदान और भट्ट परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. जश्न होना तो बनता भी है, आखिर दोनों परिवारों के लाडले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दो से तीन होने जा रहे हैं. आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में नीतू कपूर की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. दादी बनने की खबर से नीतू बेहद एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

दादी बनने की खबर पर नीतू कपूर ने यूं किया रिएक्ट
रणबीर और आलिया की शादी से सबसे ज्यादा खुश नीतू कपूर थीं और अब जब नीतू कपूर दादी बनने वाली हैं तो जरा सोच लीजिए वो कितनी ज्यादा खुश होंगीं. नीतू कपूर से जब पैपराजी ने पूछा की वो दादी बनने वाली हैं तो उन्हें कैसा लग रहा है? इसपर नीतू कपूर ने दिल पर हाथ पर रखकर मुस्कुराते हुए अपनी खुशी जाहिर की और पैपराजी के बधाई देने पर उनका शुक्रिया अदा किया. दादी बनने की खबर पर नीतू कपूर की खुशी देखने लायक है. जाते जाते नीतू ने कहा, पूरे इंड‍िया को पता चल गया मैं दादी बन रही. पैपराजी उन्हें बताते हैं आलिया जी ने पोस्ट कर दिया. 


Alia Bhatt-Ranbir Kapoor ने दी गुड न्यूज, खुशी में झूमे करण जौहर, कपूर परिवार में जश्न 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Alia Bhatt announce Pregnancy: मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, शेयर की प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज

रणबीर की बहन भी हैं सुपर हैप्पी
रणबीर कपूर की बहन और आलिया भट्ट की ननद रिद्धिमा कपूर भी जूनियर कपूर के आने की खबर से काफी खुश हैं. अपनी प्यारी भाभी आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर रिद्धिमा कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा- हम बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं और एक फैमिली के तौर पर हम जानते हैं कि वो बेस्ट पेरेंट्स बनेंगे. 

 

सोशल मीडिया पर वायरल है आलिया की पोस्ट
आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वे हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. उनकी सोनोग्राफी हो रही है. कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर करके उसपर हार्ट इमोजी बनाई है. स्क्रीन पर बेबी को देखने के बाद आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल के महीने में एक दूसरे संग ड्रीम वेडिंग की थी. कपल की शादी में सिर्फ परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे. आलिया के वेडिंग लुक ने खूब चर्चा बटोरी थी. शादी के करीब 3 महीने बाद ही आलिया ने इतनी बड़ी गुड न्यूज देकर हर किसी को सुपर हैप्पी कर दिया है. 

Advertisement

आप भी जल्दी से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बधाई दे दीजिए.
 

 

Advertisement
Advertisement