scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस क्वीन हैं आलिया भट्ट, निभाएं हैं कई शानदर रोल

क्या आपको पता है कि आलिया के नाम एक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ऐसा भी है, जो यंग जनरेशन की किसी और एक्ट्रेस के पास नहीं है? इस बारे में आपको बता रहे हैं हम.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट

बॉलीवुड में जब भी बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट रखने वाले सेलेब्स की बात आती है तो आलिया भट्ट का नाम जरूर लिया जाता है. इंडस्ट्री में 9 साल का समय बिता चुकीं आलिया भट्ट ने अपने अभी तक करियर भी कई बेहतरीन परफॉरमेंस दी हैं. 28 साल की आलिया भट्ट की बेहतरीन अदाकारी के चर्चे इंडस्ट्री में दूर-दूर तक हैं और उनकी सफलता को देखकर कई सीनियर्स खुद को जलने से भी नहीं रोक पाते.

Advertisement

क्या आपको पता है कि आलिया के नाम एक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ऐसा भी है, जो यंग जनरेशन की किसी और एक्ट्रेस के पास नहीं है? इस बारे में आपको बता रहे हैं हम.

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी बढ़िया फिल्मों में काम किया. आलिया भट्ट अभी तक अपने करियर में 14 फिल्में कर चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर हिट रही हैं. कलंक, सड़क 2 और शानदार को छोड़कर आलिया की ऐसी कोई फिल्म नहीं है, जिसने खराब प्रदर्शन किया हो. 

डियर जिंदगी, राजी, गली बॉय, उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों से आलिया भट्ट ने दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की सराहना भी पाई है. इन फिल्मों ने आलिया भट्ट के करियर को ना सिर्फ नए मोड़ दिए हैं बल्कि उन्हें लाइमलाइट में भी लाकर खड़ा किया है. इसी के साथ आलिया इंडस्ट्री अन्य एक्ट्रेसेज के मुकाबले की सबसे ज्यादा सक्सेस परसेंटेज रखने वाली एक्ट्रेस हैं. उनकी 14 फिल्मों में से 4 ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. 

Advertisement

इस समय की सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस हैं आलिया

ऐसे में बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, आलिया भट्ट 30 से कम उम्र की एक्ट्रेसेज की लिस्ट में सबसे ज्यादा हिट्स देने वाली डीवा बन गई हैं. इस समय उनके अलावा कोई एक्ट्रेस ऐसी नहीं है, जिसकी इतनी फिल्में सफल रही हों और जिसका सक्सेस रेट आलिया के बराबर हो. 

आलिया भट्ट के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर्स के सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. आलिया, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी, एसएस राजमौली की RRR और अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में काम कर रही हैं. यह तीनों ही फिल्में उनके करियर में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं. ऐसे में देखना होगा कि आगे आलिया भट्ट क्या कमाल करके दिखाती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement