बॉलीवुड के कैलेंडर में इस साल कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट मार्क की हुई है. लेकिन एक एक कर सभी की डेट्स में बदलवा देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में अजय देवगन ने सिंघम अगेन की रिलीज टली तो वहीं अब आलिया भट्ट की जिगरा को नई रिलीज डेट मिल गई है. इसकी जानकारी आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर दी.
'जिगरा' को मिली रिलीज डेट
आलिया भट्ट की मच-अवेटेड फिल्म जिगरा पोस्ट पोन कर दी गई है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी नई रिलीज डेट बताई. आलिया ने लिखा- 11.10.2024 | जिगरा | आप से फिल्म में मिलते हैं. जिगरा अब 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जिगरा के डायरेक्शन की कमाण वसन बाला के हाथ में है. वहीं करण जौहर और आलिया भट्ट मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना भी लीड रोल होंगे. जब से आलिया ने एक एनिमेटेड मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म का ऐलान किया था. तभी से फैंस इसे लेकर एक्साइटेड थे. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट टल जाने दर्शकों को चार महीने का इंतजार तो करना ही पड़ेगा.
'देवरा' से ना हो क्लैश...
हालांकि माना जा रहा है कि आलिया-करण ने जिगरा की डेट 27 सितंबर से खिसका कर 11 अक्टूबर की इसलिए की है, ताकि इसका जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से क्लैश ना हो. क्योंकि जिगरा की रिलीज डेट देवरा की रिलीज डेट के चंद मिनटों बाद ही आई है. इस फिल्म से करण जौहर भी जु़ड़े हैं. जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम रोल्स में हैं. इसके लिए 27 सितंबर 2024 की तारीख तय की गई है.
देवरा की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए फिल्म की ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर धांसू तरीके से किया गया. पोस्ट में लिखा गया- सभी तटों पर उनके जल्दी आने के बारे में चेतावनी नोटिस भेजा जा रहा है. मैन ऑफ मासेस @Tarak9999 की #देवरा 𝐒𝐞𝐩𝐭𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟐𝟕𝐭𝐡 से सिनेमाघरों में!
जूनियर एनटीआर का पब्लिक से तगड़ा कनेक्शन माना जाता है. ऐसे में जिगरा के मेकर्स ये रिस्क लेना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने फिल्म को दो हफ्तों के लिए टाल दिया. देखना तो दिलचस्प होगा कि अब ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती हैं.