करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड में स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिये जाने जाते हैं. अपनी छत्रछाया में करण ने अब तक ना जानें कितने ही स्टार किड्स का करियर संवारा है. बर्शेते उन सेलेब्स में टैलेंट भी होना चाहिये. करण हमेशा बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों को प्रमोट जरूर करते हैं. पर आगे वही लोग बढ़ते हैं, जिनमें टैलेंट होता है. जैसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ही ले लीजिये.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया था लॉन्च
एक्ट्रेस बनने से पहले आलिया भट्ट करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करती थीं. आलिया के हुनर को पहचानते हुए करण ने उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student Of The Year) फिल्म से लॉन्च करने का फैसला लिया. पहली फिल्म में आलिया लोगों को अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस किया. बस फिर क्या था धमाकेदार डेब्यू के बाद आलिया नॉन स्टॉप सुपरहिट फिल्में देने में लगीं हुई हैं.
आलिया की अचीवमेंट से डरे करण
29 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी और डियर जिंदगी जैसी सुपरहिट फिल्में करके साबित कर दिया है कि वो पैदाइशी स्टार हैं. कम उम्र में आलिया उस मुकाम पर पहुंची चुकी हैं, जहां तक पहुंचने के लिये लोगों को सालों लग जाते हैं. आलिया की कामयाबी पर बात हुए करण ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी बात कह दी है.
डिलीवरी डेट आने पर Bharti Singh ने लिया काम से ब्रेक, शूटिंग के आखिरी दिन पैपराजी संग की मस्ती
करण जौहर का कहना है कि आलिया बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं. उसकी सफलता का श्रेय मुझे नहीं दिया जाना चाहिये. आगे बात करते हुए वो कहते हैं कि आलिया ने 'बहुत जल्दी सब कुछ अच्छा पा लिया है. अब उन्हें हमेशा खुद को टॉप पर रखना होगा. मैं हमेशा उसके लिये प्रार्थना करता हूं, क्योंकि ये बहुत जल्दी है.' आलिया को लेकर सिर्फ करण ही ऐसा नहीं सोचते हैं, बल्कि शाहरुख को भी ऐसा ही लगता है.
Hunarbaaz के मंच पर अनिर्बान-Ustad Taufiq Qureshi की जबरदस्त जुगलबंदी, मिथुन दा ने छुए पैर
शाहरुख खान का जिक्र करते हुए करण ने बताया कि एक बार शाहरुख ने भी कहा था कि 'ये बहुत जल्दी है, उसे हमेशा ही अपने खेल में टॉप पर रहना होगा.' वैसे शाहरुख और करण ने कुछ गलत भी नहीं है. आलिया जिस मुकाम पर हैं, उसे मेंटेन करने के लिये उन्हें बराबर कड़ी मेहनत करते रहना होगा.