scorecardresearch
 

Alia Bhatt Mangalsutra: आलिया के मंगलसूत्र में रणबीर का लकी नंबर 8, क्या आपने देखा?

रणबीर कपूर के लिए आलिया भट्ट का प्यार जगजाहिर है. आलिया रणबीर से इतना प्यार करती हैं कि उन्होंने अपने वेडिंग लुक में अपने मंगलसूत्र से लेकर कलीरों तक को रणबीर से कनेक्टेड रखा. आप भी देखिए तस्वीर...

Advertisement
X
, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खास है आलिया का मंगलसूत्र
  • सोशल मीडिया पर वायरल आलिया के मंगलसूत्र की तस्वीर

14 अप्रैल की तारीख कपूर खानदान और भट्ट परिवार के लिए यादगार बन चुकी है. आखिर यही वो खूबसूरत दिन है, जब प्यार में डूबे आलिया और रणबीर जिंदगी भर के लिए हमसफर बने. आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी वेडिंग फोटोज भी शेयर कर दी हैं,  जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई आलिया-रणबीर को ढेर सारी बधाइयां और प्यार दे रहा है. 

Advertisement

रणबीर से कनेक्टेड है आलिया का वेडिंग लुक

आलिया रणबीर से बेशुमार प्यार करती हैं, ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. लेकिन रणबीर के लिए आलिया के प्यार की शिद्दत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस के वेडिंग लुक में हर चीज उनके डार्लिंग रणबीर से कनेक्टेड दिखी. 

 

 


Alia Bhatt के हुए Ranbir Kapoor, शादी की फोटोज पर एक Ex गर्लफ्रेंड्स Deepika Padukone-Katrina Kaif ने किया रिएक्ट 

क्यों खास है आलिया का मंगलसूत्र?

रणबीर ने शादी पर आलिया भट्ट को जो मंगलसूत्र पहनाया है, वो कपल के लिए बहुत ज्यादा खास है. आलिया के मंगलसूत्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मंगलसूत्र को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 दिख जाएगा, जो अब हमेशा आलिया के साथ रहने वाला है. आलिया के मंगलसूत्र में गोल्डन चेन है, जिसमें ब्लैक मोती लगे हैं. डायमंड पेंडेंट के ऊपर इनफिनिटी यानी 8 का साइन है, जो रणबीर का लकी नंबर है.  

Advertisement


Alia Bhatt Wedding Ring: आलिया की वेडिंग रिंग में जडे़ हैं इतने डायमंड, फोटोज में की फ्लॉन्ट, क्या आपने देखी? 

आलिया के कलीरों पर भी है नंबर 8
आलिया भट्ट के मंगलसूत्र के अलावा उनके कलीरों पर भी नंबर 8 लिखा हुआ है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि आलिया ने रणबीर के साथ उनके लकी नंबर 8 को भी हमेशा के लिए अपना बना लिया है. 

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कलीरों और मंगलसूत्र के अलावा आलिया ने अपनी मेहंदी आर्टिस्ट को भी इनफ‍िन‍िटी डिजाइन के इंस्ट्रक्शन दिए थे. ये सब देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि रणबीर के लिए आलिया का प्यार वाकई में बेशुमार है. 

 

Advertisement
Advertisement