scorecardresearch
 

Alia Bhatt से पूछा Ranveer Singh की 83 का फेवरेट सीन, बोलीं- रिलीज होने दो कथा लिखूंगी

आलिया भट्ट फिल्म 83 के प्रीमियर पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी संग पहुंची थीं. फिल्म को देखने के बाद पैपराजी ने आलिया से पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी? साथ ही फिल्म से उनका फेवरेट सीन कौन-सा है? इस सवाल के जवाब में आलिया कहती हैं- ''पहले फिल्म तो रिलीज हो जाने दो, फिर मैं अपनी पूरी कथा लिखूंगी.''

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कथा लिखने को तैयार हैं आलिया
  • मास्टरपीस है रणवीर की फिल्म
  • 24 दिसंबर को हो रही रिलीज

रणवीर सिंह की फिल्म '83' रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत की कहानी को दिखाया गया है. बुधवार शाम मुंबई में फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था. इस प्रीमियर में रणवीर सिंह के साथ '83' की कास्ट और बॉलीवुड के अन्य सितारों ने शिरकत की. इवेंट में आलिया भट्ट भी शामिल हुई थीं. 

Advertisement

कथा लिखने को तैयार हैं आलिया

आलिया भट्ट फिल्म 83 के प्रीमियर पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी संग पहुंची थीं. फिल्म को देखने के बाद पैपराजी ने आलिया से पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी? साथ ही फिल्म से उनका फेवरेट सीन कौन-सा है? इस सवाल के जवाब में आलिया कहती हैं- ''पहले फिल्म तो रिलीज हो जाने दो, फिर मैं अपनी पूरी कथा लिखूंगी.''

83 Movie: कपिल देव का एक्शन कॉपी करने में रणवीर को लगे 7 महीने, बताया क्या था सबसे मुश्किल?

मास्टरपीस है रणवीर की फिल्म

जाहिर है कि आलिया भट्ट को रणवीर सिंह की फिल्म '83' काफी पसंद आई है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके खूब चर्चे हो रहे हैं. फिल्म के रिव्यू भी अभी से आ गए हैं, जिनमें इसे मास्टरपीस बताया गया है. आलिया और रणवीर की बात करें तो दोनों करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' में साथ काम कर रहे हैं. 

Advertisement

83 Movie Review: एक सच होते सपने की कहानी, जो क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा है

'83' में रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है. दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रोल में हैं. दोनों के अलावा वामिका गब्बी, हार्डी संधू, एमी विर्क, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन, जीवा, जतिन सरना, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी और अन्य स्टार्स भी अहम रोल में हैं. डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म '83' का निर्देशन किया है. 

 

Advertisement
Advertisement