रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों की जिंदगी में नन्हा मेहमान आने वाला है. इस बात का ऐलान आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर सोमवार को किया था. आलिया ने अस्पताल में सोनोग्राफी करवाते हुए फोटो शेयर की थी. इस फोटो में रणबीर कपूर उनके साथ बैठे थे. पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा कि उनका बच्चा जल्द ही आ रहा है.
वायरल हुए मजेदार मीम्स
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस खुशी भरी फोटो को वायरल होते देर नहीं लगी. चंद मिनटों में देशभर में दोनों ट्रेंड कर रहे थे और हर तरफ आलिया की प्रेग्नेंसी पर चर्चा हो रही थी. फैंस दोनों की खुशी में खुश थे, तो ट्रोल्स दोनों को जज कर रहे थे. लेकिन हमेशा की तरह यह दिन सबसे अच्छा मीमर्स के लिए रहा. आलिया और रणबीर के ऊपर ढेरों मीम्स बनाए गए, जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया.
मीमर्स ने दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को भी नहीं छोड़ा. आलिया और रणबीर के साथ दोनों एक्ट्रेसेज से भी चुटकी ली गई. मीमर्स ने रणबीर कपूर को हार्दिक पांड्या से भी फास्ट बताया तो कुछ ने तैमूर के फेम पर आंच आने की बात की. एक से बढ़कर एक फनी मीम सोशल मीडिया पर देखने को मिले. कुछ बेस्ट मीम्स हम आपके लिए लेकर आए हैं, डालिए इनपर एक नजर.
Ranbir - Alia announce pregnancy
— Sagar (@sagarcasm) June 27, 2022
Meanwhile Ranveer Singh: pic.twitter.com/9q7Gse1Gfu
After #AliaBhatt pregnancy news!
— Varad Ralegaonkar (@varadr_tistic) June 27, 2022
Deepika to Ranveer : pic.twitter.com/3H0XOskLPd
#AliaBhatt pregnant into 2 months of marriage
— Tanishq Ganu (@smart__leaks) June 27, 2022
Meanwhile: pic.twitter.com/XAKrwQkbky
Soon #AliaBhatt pic.twitter.com/BQPYgVHNsw
— J (@jaynildave) June 27, 2022
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor announces pregnancy #AliaBhatt
— Babu bhaiya (@babu_6969) June 27, 2022
Le Taimur :- pic.twitter.com/Tr2LDTuQes
Other Bollywood couples to Ranbeer Kapoor.#AliaBhatt pic.twitter.com/tQ2mT0cXq1
— ShaCasm (@MehdiShadan) June 27, 2022
Meanwhile Viral Bhayani and Filmfare outside #AliaBhatt house focusing on her belly: pic.twitter.com/2Btte4jAVx
— Rajasthani Memer 4.0 (@Memes_Raj) June 27, 2022
मैं सुरेंद्र शर्मा जिंदा धरती से बोल रहा हूं... मौत की अफवाह पर आया हास्य कवि का बयान
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे. दोनों ने एक प्राइवेट रिसेप्शन का आयोजन भी किया था, जिसमें करण जौहर और शाहरुख खान संग अन्य बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. अब शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों ने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है, साथ ही खुश भी कर दिया है. नीतू कपूर, महेश भट्ट संग फिलहाल भट्ट और कपूर परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.