scorecardresearch
 

ओपन बस में Alia Bhatt ने Gangubai Kathiawadi का किया प्रमोशन, रेट्रो लुक में आईं नजर

दिल में खुशी, चेहरे पर मुस्कान, हवा में उड़ते बाल देखकर साफ जाहिर हुआ कि आलिया कितनी रिलैक्स्ड हैं. फ्लोरल साड़ी ने आलिया के लुक में चार चांद लगा दिए हैं. एक थिएटर में आलिया भट्ट बड़े से गंगूबाई काठियावाड़ी के कटआउट के सामने अपने सिग्नेचर स्टेप में नमस्ते भी करती नजर आईं. 

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया ने चुना प्रमोशन का अलग तरीका
  • ओपन बस में आईं नजर
  • थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फैन्स इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, सीमा पाहवा और हुमा कुरैशी भी नजर आ रहे हैं. फैन्स के बीच इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. आलिया को सभी का खूब प्यार मिल रहा है. 

Advertisement

आलिया ने किया फिल्म को प्रमोट
शुक्रवार को आलिया भट्ट फिल्म को मुंबई की सड़कों पर प्रमोट करती नजर आईं. आलिया का फिल्म का प्रमोट करने का तरीका एकदम अलग नजर आया. एक्ट्रेस एक ओपन बस में मुंबई की सड़कों पर गंगूबाई स्टाइल में नमस्ते करती नजर आईं. फैन्स आलिया को इस अंदाज में देख काफी खुश हुए. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की तमाम फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वह रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं. 

दिल में खुशी, चेहरे पर मुस्कान, हवा में उड़ते बाल देखकर साफ जाहिर हुआ कि आलिया कितनी रिलैक्स्ड हैं. फ्लोरल साड़ी ने आलिया के लुक में चार चांद लगा दिए हैं. एक थिएटर में आलिया भट्ट बड़े से गंगूबाई काठियावाड़ी के कटआउट के सामने अपने सिग्नेचर स्टेप में नमस्ते भी करती नजर आईं. 

'जब सैंया आए शाम को...', गंगूबाई को हुआ इश्क, सुरीला है गाना

Advertisement

फिल्म में अजय देवगन के रोल की बात करें तो वह एक डॉन की भूमिका में हैं. क्राइम ड्रामा में, गंगूबाई को एक सेक्स वर्कर के रूप में दिखाया गया है जो बाद में मुंबई की अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में उभरती है. 

 

Advertisement
Advertisement