तीन दिन पहले ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर प्राउड पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. कपूर खानदान में खुशियों की लहर दौड़ गई है. इसी बीच फैन्स को दोनों ने एक और सरप्राइज दे डाला है. वह यह कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह का कृष्णा राज बंगला बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. पाली हिल स्थित यह बंगला पिछले तीन साल से रेनोवेशन पर था. काफी काम चल रहा था. इसे दोबारा से बनाकर तैयार किया गया है. हर छोटी-मोटी डिटेलिंग पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ध्यान दिया है. कहा जा रहा है कि दोनों ही अपनी कपूर प्रिंसेस को लेकर इस घर में जाएंगे. यानी प्रिंसेस का गृहप्रवेश इसी घर में होगा.
बनकर तैयार हुई 8 मंजिला इमारत
कपूर परिवार, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कपूर प्रिंसेस के साथ रिद्धिमा कपूर और उनकी बेटी समारा सभी 8 मंजिला इस इमारत में शिफ्ट होंगे. हाईराइज इस बिल्डिंग को खुद रणबीर और आलिया ने तैयार कराया है. कंस्ट्रक्शन के दौरान कई बार दोनों को नीतू कपूर संग इस बिल्डिंग में जाते हुए स्पॉट किया गया है.
बिल्डिंग की डिटेलिंग पर अगर बात करें तो इसमें एक फ्लोर तो नीतू कपूर का होगा, जिसमें वह अकेली रहेंगी. दूसरा फ्लोर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ उनकी लिटिल प्रिंसेस के लिए होगा. इसके अलावा तीसरा फ्लोर बेबी गर्ल के लिए तैयार हुआ है. जब वह बड़ी हो जाएंगी और उन्हें अपना खुद का एक अलग स्पेस चाहिए होगा तो उसमें वह अकेले शिफ्ट करेंगी. चौथी फ्लोर रणबीर कपूर की बहन और आलिया भट्ट की ननद रिद्धिमा कपूर साहणी और उनकी बेटी समारा के लिए रखा गया है. जब भी वह मुंबई आएंगी, दोनों इस फ्लोर पर रहेंगी.
अलग-अलग फ्लोर्स पर अलग-अलग चीजें
बाकी के फ्लोर्स पर अभी तो काम चल रहा है. इसमें एक फ्लोर पर बड़ा सा स्विमिंग पूल होगा. एक फ्लोर को आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नीतू कपूर के ऑफिस के लिए तैयार किया गया है. यहां सभी बैठकर फिल्म की स्क्रिप्ट्स पढ़ेंगे. इसके अलावा एक फ्लोर ऋषि कपूर को डेडीकेट किया गया है. यहां तीनों ही जेनरेशन्स बैठकर गप्पे मारा करेंगी. साथ ही पार्टी हुआ करेगी.
आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. तीन दिन से वह अस्पताल में ही हैं. आलिया और बेबी दोनों ही हेल्दी हैं. रणबीर कपूर, आलिया की मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट हॉस्पिटल में स्पॉट हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट को किसी भी समय अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. फैन्स आलिया की नन्ही मेहमान की एक झलक पाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. या तो आलिया बेबी गर्ल को पैपराजी के सामने लेकर आएंगी, या फिर वह बाकी के सेलेब्स की तरह अपने बेबी गर्ल का फेस रिवील नहीं करेंगी, यह वक्त ही बताएगा.