आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को देखकर लगता है कि दोनों एक दूजे के लिए ही बने हैं. अब अगर दोनों की किस्मत की बात करें तो शायद उसको भी दोनों का साथ होना ही मंजूर था. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मुलाकात 18 साल पहले हुई थी. आलिया को शुरू से ही रणबीर पर क्रश था. लेकिन दोनों का रिश्ता शुरू होने में लंबा समय लग गया. लेकिन कहते हैं कि होता वही है जो किस्मत की मर्जी हो, तभी तो आज आलिया और रणबीर हस्बैंड-वाइफ बन चुके हैं.
हमेशा साथ रहने के लिए बने थे आलिया-रणबीर
18 साल पहले रणबीर और आलिया को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में काम दिया था. यह दोनों की साथ में पहली फिल्म होने वाली थी. उस समय आलिया सिर्फ 11 साल की थीं और रणबीर 20 साल के थे. दोनों को भंसाली की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करना था. फिल्म का नाम था बालिका वधु. यह फिल्म कभी पूरी बन नहीं पाई लेकिन फिर भी इससे जुड़ी एक याद आज आलिया-रणबीर के घर में रखी हैं.
18 साल पुराना फोटो वायरल
फिल्म बालिका वधु के लिए आलिया और रणबीर ने साथ में स्क्रीन टेस्ट दिया था. इसमें दोनों को साथ में बैठे देखा गया था. फोटो में आलिया ने रणबीर के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है. फिल्म तो नहीं लेकिन भंसाली ने इस स्क्रीन टेस्ट के फोटोज को फ्रेम करवाकर आलिया को गिफ्ट में दे दी थी. आज ये फोटो आलिया के घर में सजी हुई है.
को-कंटेस्टेंट संग जुड़ा था नाम, अब बनीं BF की दुल्हनिया, जानें कौन हैं इंडियन आइडल फेम Sayli Kamble?
आलिया भट्ट ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में 18 साल पुराने इस फोटो को देखा गया. आलिया ने यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर करके डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक उनके फैंस इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे. अब यही स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- just how fast the night changes 💫
— Alia's Planet 🤍 (@AliaCluster) April 23, 2022
• #aliabhatt #ranbirkapoor • pic.twitter.com/Y7ykRifrR8
आलिया-रणबीर ने की थी बात
2014 में अपनी फिल्म हाईवे के प्रमोशन के दौरान आलिया ने बालिका वधु फिल्म के सेट पर रणबीर से मिलने के बारे में बतया था. उन्होंने कहा था, 'वह संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे और मुझे उनके साथ फोटोशूट करना था. मुझे उनके कंधे पर सिर रखना था और मैं शरमा रही थी. मैं ये कर ही नहीं पा रही थी. भंसाली सर कह रहे थे कि मैं रणबीर के साथ फ्लर्ट कर रही हूं.'
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Sachin Tendulkar की बेटी सारा? ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती हैं करियर!
वहीं रणबीर ने भी लोकमत के साथ बातचीत में इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा, 'कम ही लोग जानते हैं कि आलिया और मैं साथ में डेब्यू करने वाले थे. तब संजय जी एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम बालिका वधु था. हमने साथ में एक फोटोशूट भी किया था और मैं तब से उनका फैन बन गया था.'
सालों बाद एक हुए रणबीर-आलिया
आलिया और रणबीर ने 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है. दोनों एक रिश्ता 2017 में शुरू हुआ था. इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी की. इस शादी में कपूर और भट्ट परिवार ने खुशियां मनाई थीं. शादी और उससे जुड़ी रस्मों की फोटोज अभी भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.