आखिरकार, यह होने जा ही रहा है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की शहनाई बजने वाली है. फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. कहा जा रहा है कि दोनों अप्रैल के ही महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे. कुछ ही दिनों में दोनों पति-पत्नी कहलाए जाएंगे. क्योंकि दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं, इसलिए इस शादी में केवल बहुत करीबी लोग ही शामिल होंगे. कपल सात फेरे अपने करीबी रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मोजूदगी में लेगा.
सात फेरे लेने को तैयार आलिया-रणबीर
बॉलीवुड में देखा गया है कि डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चल पड़ा है, लेकिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए ऐसा नहीं होने वाला है. दोनों ही मुंबई में सात फेरे लेंगे. इसके साथ ही दोनों एक और नॉर्म को तोड़ रहे हैं. देखा गया है कि बॉलीवुड कपल्स फाइव स्टार होटल में शादी रचाते हैं, लेकिन ये दोनों ऐसा नहीं करेंगे. कपल का वेडिंग वेन्यू उस दिन से फिक्स है, जबसे दोनों ने शादी करने की प्लानिंग की है. यह वेडिंग वेन्यू कोई और नहीं, बल्कि कपूर खानदान का दादलाई घर है, वह है RK House.
Alia Bhatt संग शादी के सवाल पर बोले Ranbir Kapoor- 'पागल कुत्ते ने नहीं काटा है'
खबरों की मानें तो रणबीर कपूर ने खुद यह वेडिंग वेन्यू फिक्स किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के बेहद करीब थे. इनके माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी 20 जनवरी, 1980 में आरके हाउस में ही शादी के बंधन में बंधे थे. ऐसे में आलिया भट्ट संग रणबीर यहीं सात फेरे लेना चाहते हैं. गेस्ट की लिस्ट के बारे में बात करें तो शादी में 450 लोग शामिल रहेंगे. शादी स्क्वाड वेडिंग प्लानर्स प्लान कर रहे हैं.
कपूर खानदान में सभी लोगों को बोल दिया गया है कि वह अप्रैल के दूसरे हफ्ते में फ्री रहें. हालांकि, अभी तक वेडिंग डेट्स की घोषणा नहीं की गई है. कहा जा रहा है कि यह अप्रैल के एंड में भी हो सकती है, लेकिन भट्ट परिवार जल्द से जल्द आलिया की शादी करना चाहता है, क्योंकि उनके नाना नरेंद्र नाथ राजदान की तबीयत ठीक नहीं. ऐसे में देखना होगा कि आलिया और रणबीर किस दिन सात फेरे लेते हैं.