scorecardresearch
 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baisakhi Wedding Confirm: बैसाखी पर रणबीर संग सात फेरे लेंगी आलिया, जानें क्यों खास है शादी के लिए ये दिन?

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baisakhi Wedding Confirm: टैरो कार्ड रीडर दिव्या ने कहा कि दोनों का इमोशनल और प्रैक्टिकल बॉन्ड शादी के बाद अच्छा रहने वाला है. करियर में भी दोनों तरक्की करेंगे.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 तारीख को एक-दूजे के होंगे आलिया-रणबीर
  • अंकल रॉबिन भट्ट ने की डेट्स कन्फर्म
  • शादी के लिए क्यों चुना बैसाखी का दिन?

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baisakhi Wedding Confirm: कुछ ही दिनों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पति-पत्नी के रिश्ते में बंधने वाले हैं. पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी शादी की डेट को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट (Robin Bhatt) ने बताया है कि दोनों 14 तारीख यानी बैसाखी वाले दिन सात फेरे लेंगे और शादी के बंधन में बंधेंगे. 

Advertisement

टैरो कार्ड रीडर ने कही यह बात
ऐसे मौके पर इंडिया टुडे ने टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित से इस दिन को लेकर खास बातचीत की. दिव्या ने इस दिन को खास बताते हुए कहा कि दोनों का इमोशनल और प्रैक्टिकल बॉन्ड शादी के बाद अच्छा रहने वाला है. करियर में भी दोनों तरक्की करेंगे. हर साल 13 या 14 तारीख को बैसाखी मनाई जाती है. यह दिन पंजाबी न्यू ईयर कहलाया जाता है. यह दिन शादियों के लिए काफी भाग्यशाली माना जाता है. यह त्योहार खुशियां और एक्साइटमेंट लेकर आता है. शादी बिना मुहूर्त देखे इस दिन तय की जाती हैं. ऐसे में बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस दिन को चुना है और खुद के लिए स्पेशल बनाने जा रहे हैं. 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: कपूर खानदान की बहू बनने जा रहीं आलिया, वायरल हुआ ऋषि-नीतू का वेडिंग कार्ड

Advertisement

दिव्या कहती हैं कि यह त्योहार नई शुरुआत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस दिन अगर शादी होती है तो बेहद खास है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी इस दिन को चुना है. इस दिन दोनों शादी की रस्में भी कर सकते हैं. शादी सुबह में या फिर शाम में होगी. रणबीर और आलिया के केस में अगर अंदाजा लगाया जा सके तो दोनों शाम में 4 बजे के करीब सात फेरे लेंगे. 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Marriage Date Confirm: 15-16 नहीं... इस खास दिन आलिया से शादी करेंगे रणबीर, चाचा ने डेट की कन्फर्म

फैन्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हो उठे हैं. वह खुशी से झूम रहे हैं. जबसे अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की डेट्स को कन्फर्म किया है, फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं. कपूर और भट्ट खानदान में शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. सोशल मीडिया पर भी कई डिजाइनर्स और रेकी करने वाले दिग्गजों के वीडियोज सामने आए हैं. आरके हाउस को खूबसूरती से सजाने में सभी जुटे हुए हैं. इस शादी में कोई भी चीज ऐसी नहीं जो न हो. यह शादी काफी ग्रैंड होने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement