Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Sangeet Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मेहंदी और संगीत सेरेमनी 13 अप्रैल को हुई. इस सेरेमनी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल रहे. संगीत सेरेमनी के लिए कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने कई गानों पर कपूर खानदान को डांस सिखाया. इन सॉन्ग्स में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्मों के गाने शामिल रहे. इंडिया टुडे को दिए एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू में राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने बताया कि कपूर परिवार ने 'मेहंदी है रचने वाली', 'ढोलीडा', 'क्यूटी पाय' और 'तेनू लेके मैं जावंगा' सॉन्ग्स पर डांस किया.
नहीं किया दूल्हा-दुल्हन ने डांस
दूल्हा-दुल्हन ने किसी भी सॉन्ग पर परफॉर्म नहीं किया. राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने कहा कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने संगीत और मेहंदी सेरेमनी पर डांस नहीं किया. मैं झूठ नहीं कहूंगा. कपल ने बिल्कुल भी डांस नहीं किया. केवल कपूर परिवार ने डांस किया. संगीत सेरेमनी में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का कोई गाना प्ले नहीं हुआ. यह एक अचानक से होने वाला संगीत था. दूल्हा-दुल्हन के लिए कपूर परिवार की यह परफॉर्मेंस सरप्राइजिंग थी. शादी भी बहुत कम नोटिस पीरियड में हो रही है. इसलिए सबकुछ जल्दी-जल्दी में हुआ.
सामने कपूर परिवार को डांस करते देख रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने किस तरह रिएक्ट किया. इसपर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने कहा, "उन्हें यह बहुत पसंद आया, क्योंकि दोनों में से किसी ने भी यह एक्स्पेक्ट नहीं किया था कि परिवार ऐसी कोई परफॉर्मेंस देगा. शादी बहुत ही कम लोगों की मौजूदगी में हो रही है. काफी शांति से होने वाली यह शादी है. ऐसे में दोनों के लिए यह बड़ा सरप्राइज रहा."
आ गया हसीन पल! आज Alia Bhatt के दूल्हे राजा बनेंगे Ranbir Kapoor, मुकम्मल होगा लव बर्ड्स का प्यार
कपूर परिवार से रहा है मास्टरजी का पुराना नाता
मास्टरजी ने बताया कि करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर साहणी के संगीत सेरेमनी में उन्होंने ही कोरियोग्राफी की थी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मैंने कपूर्स के साथ काम किया हो. मैं इन लोगों को पिछले 20 सालों से जानता हूं. मैंने रिद्धिमा कपूर साहणी के संगीत सेरेमनी की भी कोरियोग्राफी की थी जो 18 साल पहले हुई थी. इससे पहले मैं करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए भी कोरियोग्राफी की हुई है. मेरे लिए यह एक साधारण बात है. मैं कुछ नए लोगों से नहीं मिला हूं. मैं इन्हें बहुत समय से जानता हूं. सभी मेरे साथ काम करने में कम्फर्टेबल महसूस करते हैं.