scorecardresearch
 

वेडिंग एलबम में Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का लिपलॉक देख भड़के लोग, बोले- फेरों से ज्यादा तो Kiss कर ली

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की थीं. इनमें से एक फोटो में एक्ट्रेस और रणबीर लिपलॉक करते दिखाई दे रहे थे. इसके बाद शादी की आफ्टर पार्टी और केक कटिंग सेरेमनी में भी दोनों किस करते दिखाई दिए.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया-रणबीर हुए ट्रोल
  • किसिंग फोटोज को लेकर हुई चर्चा
  • 14 अप्रैल को रचाई शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई. इसमें केवल दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल रहे. 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के मुंबई वाले घर वास्तु में दोनों ने फेरे लिए. कपल की ऑफिशियल फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिनमें से ज्यादातर फोटोज में दोनों लिपलॉक करते दिखाई दिए. कुछ यूजर्स को उनकी इन फोटोज ने परेशान किया. कपल किसिंग फोटोज को लेकर यूजर्स के निशाने पर आया है. 

Advertisement

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की थीं. इनमें से एक फोटो में एक्ट्रेस और रणबीर लिपलॉक करते दिखाई दे रहे थे. इसके बाद शादी की आफ्टर पार्टी और केक कटिंग सेरेमनी में भी दोनों किस करते दिखाई दिए. वरमाला के दौरान भी रणबीर ने अपनी लेडीलव को किस किया. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियोज भी वायरल हुए. 

ट्रोल्स के निशाने पर आलिया-रणबीर

Alia Bhatt को Wonder Woman से मिली शादी की बधाई, फैंस हुए सरप्राइज

ट्रोल्स के निशाने पर कपल
कुछ यूजर्स को आलिया और रणबीर का इस तरह कैमरे में पोज देना रोमांटिक लगा तो कई के यह बात गले के नीचे नहीं उतरी. बस फिर देर किस बात की थी, यूजर्स ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "अरे बस भाई अब क्या नेक्स्ट एनिवर्सरी तक तुम लोग यही करोगे?" एक और यूजर ने लिखा, "फेरों से ज्यादा तो इन्होंने किस कर लिए शादी में अब." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "बस सब जगह की फोटो अपलोड करती रहना."

Advertisement

Alia Bhatt ने दिया बेस्टफ्रेंड को टाइट हग, रिसेप्शन पार्टी की इस क्यूट फोटो ने जीता फैन्स का दिल

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट मंगलवार दोपहर जैसलमेर के लिए रवाना हुई हैं. दरअसल, वह रणवीर सिंह के साथ करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टाइटल ट्रैक शूट करने के लिए गई हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर जल्द ही हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं. वह फिल्म 'एनीमल' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसका निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी संभालने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement