आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor wedding) की शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं. आलिया के दुल्हन वाले जोड़े, उनके गहने और ब्राइडल गेटअप समेत शादी की हर एक छोटी चीज की खबर हेडलाइन्स बनी हुई हैं. लेकिन वेडिंग प्रीपरेशंस के बीच एक्ट्रेस कहीं और गायब हैं. घबराइए नहीं, आलिया कहीं दूर नहीं बल्कि पनवेल में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
आलिया भट्ट, पनवेल में अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और 'रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रही हैं. वे पनवेल में अपने को-स्टार रणवीर सिंह के साथ हैं. सिर्फ आलिया ही नहीं, बल्कि रणबीर कपूर भी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. रणबीर मुंबई की Aarey Colony में श्रद्धा कपूर संग अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. यह अनटाइटल्ड फिल्म डायरेक्टर लव रंजन के निर्देशन में बन रही है.
Ranbir-Alia की शादी की खबरों के बीच सामने आया ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी का कार्ड, Photo Viral
कौन देख रहा है शादी की तैयारियां?
आलिया और रणबीर, दोनों ही अपनी फिल्मों की शूटिंग में लगे हैं, जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी शादी की तैयारी या तो पूरी कर ली है या घरवालों पर ये जिम्मा सौंप दिया है. हालांकि, आलिया और रणबीर दोनों की शूट लोकेशन मुंबई में ही सब-अर्ब में हैं. दोनों के परिवार वाले शादी की सभी फॉर्मेलिटीज सुनिश्चित कर रहे हैं.
सिबलिंग्स डे पर Sara Ali Khan ने शेयर किया भाई इब्राहिम संग वीडियो, दिखी क्यूट बॉन्डिंग
कहां हैं रणबीर कपूर?
आलिया रविवार दोपहर पनवेल के लिए निकली हैं. वहीं रणबीर कपूर पिछले कुछ दिनों से अपने फिल्म लोकेशन के पास वेस्ट गोरगांव में ठहरे हुए हैं. दोनों ने हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी की है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का लव पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में दोनों के इंटेंस लव की झलक देखने को मिलती है.