scorecardresearch
 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Marriage Date Confirm: 15-16 नहीं... इस खास दिन आलिया से शादी करेंगे रणबीर, चाचा ने डेट की कन्फर्म

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Marriage Date Confirm: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की डेट कन्फर्म हो चुकी है. एक्ट्रेस के अंकल रॉबिन भट्ट ने बताया है कि दोनों 14 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणबीर-आलिया लेंगे 14 तारीख को सात फेरे
  • एक्ट्रेस के अंकल रॉबिन ने किया कन्फर्म
  • दो दिन चलेंगे फंक्शन्स

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding Date Confirm: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शादी की डेट कन्फर्म हो चुकी है. एक्ट्रेस के अंकल रॉबिन भट्ट ने कन्फर्म करते हुए शादी की डेट्स बताई हैं. रॉबिन भट्ट का कहना है कि 13 तारीख को मेहंदी है और 14 तारीख को शादी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैन्स इस खबर को सुनकर खुशी से झूम उठे हैं. 

Advertisement

अंकल रॉबिन ने कही यह बात
रॉबिन भट्ट ने आजतक संग एक्स्क्लूसिव बातचीत में कहा, "13 तारीख को मेहंदी है और 14 तारीख को शादी है." जब रॉबिन भट्ट से पूछा गया कि पहले उन्होंने कहा था कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का कार्यक्रम चार दिन चलेगा. इसपर रॉबिन ने कहा कि या तो आप मुझ पर अभी भरोसा कर लो या फिर जो मैंने पहले कहा उसपर भरोसा कर लो. 15 और 16 तारीख को कुछ भी नहीं. शादी की डेट्स यह कन्फर्म हैं और ऑफिशियल फंक्शन्स इन दो दिनों में ही हैं. उसके बाद ये लोग अपनी आपस में पार्टी करेंगे. 

रणबीर-आलिया की शादी कंफर्म, चाचा बोले- मिल गया न्योता, RK हाउस में 4 दिन चलेगा जश्न

रॉबिन से अगला सवाल जब पूछा गया कि आखिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में कौन-कौन आने वाला है तो उन्होंने कहा कि मैं इनवाइटिंग कमिटी का हिस्सा नहीं हूं. इसलिए मुझे नहीं पता. हालांकि, अभी तक रॉबिन भट्ट को आलिया-रणबीर की शादी का इनविटेशन कार्ड नहीं मिला है. यह जानकारी उन्हें केवल फोन पर ही दी गई है. 

Advertisement

रॉबिन भट्ट महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के हाफ ब्रदर हैं, जो बॉलीवुड के जाने-माने राइटर भी हैं. आजतक संग बातचीत में रॉबिन भट्ट ने कहा था कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सात फेरे लेने वाले हैं. बॉलीवुड कपल का वेडिंग फंक्शन चार दिन का होगा, जिसका सेलिब्रेशन RK हाउस में होगा. भट्ट परिवार की तरफ से रॉबिन भट्ट को न्योता भी मिल चुका है. 

पिछले कुछ दिनों से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अटकलें चल रही थीं. हालांकि, डेट्स कन्फर्म नहीं हो पा रही थीं. अब एक्ट्रेस के अंकल रॉबिन ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि दोनों ही पति-पत्नी बनने वाले हैं. बता दें कि शादी में इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल होंगे. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इसमें करण जौहर, वरुण धवन, विक्की कौशल, कटरीना कैफ और अयान मुखर्जी समेत पूरा कपूर और भट्ट परिवार शामिल होगा. दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है और शादी की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement