चंद दिन बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से एक-दूसरे के हमसफर बन जायेंगे. आलिया-रणबीर पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं अब वो पल भी आ चुका है जब दोनों अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिये रेडी हैं. अगर अतीत के पन्नों को पलट कर देखें, तो पता चलता है कि रणबीर-आलिया अपने रिश्ते में एक लंबा सफर तय कर आये हैं.
जब आलिया ने रणबीर के लिये डाली पोस्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पहली दफा 2018 मई में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की शादी में साथ देखा गया था. जैसे ही ये लोग शादी में साथ पहुंचें सारे कैमरे कपल की ओर थे. इसके बाद ही इनके अफेयर की खबरें उड़ने लगीं. पर ये वो वक्त था जब आलिया-रणबीर अपने रिश्ते पर कुछ भी कहने बचते थे. हालांकि, ये तो कंफर्म था कि इनके बीच कुछ तो चल रहा है.
पोते की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया Raj Kapoor का बंगला, दिखे 'दूल्हे राजा'
रणबीर और आलिया को लेकर अफेयर की खबरें उड़ने ही लगीं थीं कि 28 सितंबर, 2018 को एक्ट्रेस ने रणबीर के लिये एक पोस्ट शेयर किया. रणबीर को बर्थडे विश करते हुए आलिया ने फोटो में लिखा सनसाइन. ग्रे कलर की टी-शर्ट में रणबीर फोटो में गूफी एक्सप्रेशन देते दिख रहे थे. आलिया की इस पोस्ट के बाद ये कंफर्म हो गया था कि वो रणबीर को डेट कर रही हैं.
सफेद चादर से कवर रणबीर का घर, एंट्री पाने वालों के हाथ में स्पेशल बैंड, इंतजाम देखकर होंगे हैरान
आलिया संग टिका रिश्ता
रणबीर कपूर की लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है. रणबीर कपूर करीब दो साल तक दीपिका पादुकोण के साथ रिश्ते में रहे. इसके बाद उन्होंने कटरीना कैफ को डेट किया. पर आलिया के आने के बाद रणबीर काफी बदले-बदले नजर आने लगे. अपने रिश्तों पर हमेशा चुप रहने वाले रणबीर, आलिया के साथ उनका साया बन कर साथ रहने लगे. इनकी मोहब्बत को फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस का सपोर्ट मिला. ये सबका प्यार ही है, जो रणबीर-आलिया हमेशा के लिये एक होने जा रहे हैं.