scorecardresearch
 

Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Wedding: शादी के बाद आलिया भट्ट बदलेंगी सरनेम? जानें क्या चाहते हैं रणबीर कपूर

शादी के बाद हर लड़की की लाइफ में बहुत से बदलाव आने जायज हैं. फिर चाहें वो कोई बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ही क्यों ना हों. इसी तरह रणबीर से शादी के बाद आलिया की जिंदगी भी बदलने वाली हैं. सवाल ये भी है कि क्या शादी के बाद आलिया अपना सरनेम भट्ट से बदल कपूर कर लेंगी?

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया के नाम पर क्या है रणबीर की मर्जा?
  • क्या आलिया सासू मां को करेंगी फॉलो?

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दुल्हिनयां बनने वाली हैं. अब तक हमने कपल की वेडिंग से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी खबर आप तक पहुंचाई है. आगे भी पहुंचाते रहेंगे. फिलहाल ये जान लेते हैं कि शादी के बाद आलिया अपना सरनेम नाम बदलने वाली हैं या नहीं?

Advertisement

शादी के बाद बदल जाएगा आलिया का सरनेम?
शादी के बाद हर लड़की की लाइफ में बहुत से बदलाव आने जायज हैं. फिर चाहें वो कोई बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ही क्यों ना हों. इसी तरह रणबीर से शादी के बाद आलिया की जिंदगी भी बदलने वाली हैं. सवाल ये भी है कि क्या शादी के बाद आलिया अपना सरनेम 'भट्ट' से बदल 'कपूर' कर लेंगी या फिर वो अपने पिता के नाम के साथ ही आगे बढ़ेंगी. 

Alia Bhatt Bridal Looks: रील लाइफ में कई बार दुल्हन बन चुकी हैं Alia Bhatt, रणबीर कपूर की होने वाली हैं एक्ट्रेस

रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर से शादी के बाद आलिया अपने नाम के आगे कपूर लगा लेंगी, क्योंकि उनकी सास नीतू कपूर ने भी ऐसा ही किया था. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से शादी के बाद नीतू सिंह (Neetu Singh) ने अपना नाम बदलकर नीतू कपूर कर लिया था. बेशर्म और दो दूनी चार जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपना नाम नीतू कपूर ही मेंशन किया है. 

Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए रणबीर ने बुक किया बैंक्वेट हॉल, फॉलो होंगे ये रूल

क्या चाहते हैं रणबीर?
आलिया भट्ट तो अपने नाम के आगे कपूर लगाने के लिये तैयार हैं. लेकिन रणबीर चाहते हैं कि आलिया अपने नाम को वैसा ही रहने दें जैसा कि है. आलिया से पहले करीना और सोनम भी अपने लास्ट नेम में बदलाव कर चुकीं हैं. इसलिये अगर आलिया ऐसा करती हैं, तो ये फैंस के लिये बिल्कुल भी शॉकिंग नहीं होने वाला है. क्योंकि नाम बदले या ना बदले, बस फैंस के लिये आलिया नहीं बदलनी चाहिये. 

और बताओ आलिया और रणबीर के नये सफर के लिये कितने एक्साइटेड हैं?

 

Advertisement
Advertisement