scorecardresearch
 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby: नाना बनने पर खुशी से गदगद हुए करण जौहर, रणबीर-आलिया की बेबी गर्ल पर बरसाया प्यार

6 नवंबर 2022 आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के जीवन की एक यादगार तारीख बन गई. रविवार को आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. खुशी के इस मौके पर हर कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहा है. करण जौहर ने भी नाना बनने की एक्साइटमेंट बयां की है.

Advertisement
X

मुबारक हो! कपूर खानदान में आज जश्न का माहौल है. आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया और इसी लम्हे को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पेरेंट्स बनते ही उन्हें चारों ओर से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं. नाना बने करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी बयां की है. 

Advertisement

नाना बने करण जौहर
करण जौहर, आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं और कई बार बार एक्ट्रेस को लेकर अपनी फीलिंग्स भी बता चुके हैं. अब उन्होंने नाना बनने पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर वेडिंग पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरा दिल प्यार से भरा हुआ है. दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल. आपके लिये बहुत प्यार है. मैं आपसे अनकंडिशनल प्यार करता हूं आलिया भट्ट, आरके. इसने मुझे एक गौरवान्वित नाना बना दिया.' इस पोस्ट पर करण ने ढेर सारे हार्ट इमोजी भी बनाए. 

करण जौहर नाना बनकर बेहद एक्साइटेड और खुश दिखाई दे रहे हैं. आलिया और रणबीर की फैमिली के साथ-साथ करण के लिये भी एक इमोशनल लम्हा है. आलिया के करण का प्यार जगजाहिर है. इसलिये इस वक्त करण का इतना लिखना जाहिर है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

2022 अप्रैल में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के करीब दो महीने बाद उन्होंने प्रेग्रेंसी की गुड न्यूज सुनाई. वक्त इतनी तेजी से भागा कि आज आलिया के घर नन्ही परी ने जन्म भी ले लिया. सच कहा जाए, तो ये साल आलिया के लिये कई मायनों में बेहद खास रहा है. फिर बात चाहें प्रोफेशनल फ्रंट की हो या पर्सनल. उम्मीद है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ये खुशियां हमेशा यूंही बरकरार रहेंगी. 

प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पेरेंट्स बनने पर प्रियंका चोपड़ा ने भी बधाई पोस्ट शेयर की है. आलिया भट्ट की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'पेरेंटहुड में आपका वेलकम है रणबीर-आलिया. बेटी को ढेर सारा प्यार और आर्शीवाद.' 

हमारी ओर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बनने की ढेर सारी बधाई. 
 

 

Advertisement
Advertisement