मुबारक हो! कपूर खानदान में आज जश्न का माहौल है. आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया और इसी लम्हे को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पेरेंट्स बनते ही उन्हें चारों ओर से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं. नाना बने करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी बयां की है.
नाना बने करण जौहर
करण जौहर, आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं और कई बार बार एक्ट्रेस को लेकर अपनी फीलिंग्स भी बता चुके हैं. अब उन्होंने नाना बनने पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर वेडिंग पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरा दिल प्यार से भरा हुआ है. दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल. आपके लिये बहुत प्यार है. मैं आपसे अनकंडिशनल प्यार करता हूं आलिया भट्ट, आरके. इसने मुझे एक गौरवान्वित नाना बना दिया.' इस पोस्ट पर करण ने ढेर सारे हार्ट इमोजी भी बनाए.
करण जौहर नाना बनकर बेहद एक्साइटेड और खुश दिखाई दे रहे हैं. आलिया और रणबीर की फैमिली के साथ-साथ करण के लिये भी एक इमोशनल लम्हा है. आलिया के करण का प्यार जगजाहिर है. इसलिये इस वक्त करण का इतना लिखना जाहिर है.
प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पेरेंट्स बनने पर प्रियंका चोपड़ा ने भी बधाई पोस्ट शेयर की है. आलिया भट्ट की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'पेरेंटहुड में आपका वेलकम है रणबीर-आलिया. बेटी को ढेर सारा प्यार और आर्शीवाद.'
हमारी ओर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बनने की ढेर सारी बधाई.