scorecardresearch
 

मुंह में बीड़ी लेकर बच्ची के गंगूबाई की एक्टिंग करने पर हुआ था विवाद, Alia Bhatt ने दिया जवाब

बच्ची का वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आपत्ति जताई थी. कंगना का लिखा था कि छोटी बच्ची का बीड़ी मुंह में लेकर सेक्स वर्कर की नकल करना सही नहीं है. उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखिए, उसे इस उम्र में सेक्सुअलाइज करना सही है क्या? ऐसे हजारों बच्चे हैं जिन्हें इस तरह यूज किया जा रहा है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्ची ने की गंगूबाई की एक्टिंग
  • कंगना ने जताई थी आपत्ति
  • आलिया ने दिया रिएक्शन

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के जितने चर्चे हो रहे हैं, उतना ही विवादों में भी यह आ चुकी है. गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया के स्टाइल को कॉपी कर वीडियो शेयर किए थे. इसमें एक छोटी बच्ची भी थी. 

Advertisement

बच्ची की वीडियो पर हुआ बवाल

बच्ची का वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आपत्ति जताई थी. कंगना का लिखा था कि छोटी बच्ची का बीड़ी मुंह में लेकर सेक्स वर्कर की नकल करना सही नहीं है. उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखिए, उसे इस उम्र में सेक्सुअलाइज करना सही है क्या? ऐसे हजारों बच्चे हैं जिन्हें इस तरह यूज किया जा रहा है.

Gangubai Kathiawadi का नाम बदला जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली से पूछा

आलिया ने दिया अपना रिएक्शन

अब आलिया भट्ट ने अपने इंटरव्यू में इसपर अपना रिएक्शन दिया है. आलिया ने कहा, 'मुझे वो वीडियो क्यूट लगा था. मुझे लगता है कि यह वीडियो बिना किसी बड़े की मौजूदगी के बिना नहीं हुआ है. अगर उनके बड़े, जो कि मैं उम्मीद कर रही हूं उनकी मां, पिता, बहन या कोई और होगा, उन्हें इससे दिक्कत नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि हमें इससे कोई दिक्कत होनी चाहिए.'

Advertisement

आलिया भट्ट और उनकी फिल्म को लेकर भी काफी विवाद छिड़ा हुआ है. आलिया को फिल्म के लिए गलत कास्टिंग भी बताया जा रहा है. इसपर आलिया ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था, 'भगवान कृष्ण ने गीता में कहा था कि निष्क्रियता एक क्रिया है. मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं.'

Gangubai Kathiawadi इकलौती नहीं, Bhansali की इन फिल्मों पर भी हुआ बवाल, डायरेक्टर को पड़ा था थप्पड़

गंगूबाई काठियवादी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में आलिया के साथ शांतनु माहेश्वरी, अजय देवगन, सीमा बिस्वास और विजय राज है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. 

 

Advertisement
Advertisement