scorecardresearch
 

'गंगूबाई काठियावाड़ी' के रोल में फिट नहीं बैठतीं Alia Bhatt, क्रिटिसिज्म पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

कई लोगों का सोचना है कि आलिया भट्ट फिल्म में गंगूबाई के किरदार के लिए नहीं बनी हैं. वह इस रोल में फिट नहीं बैठ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने लोगों की इस धारणा पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
गंगूबाई काठियावाड़ी
गंगूबाई काठियावाड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 फरवरी को रिलीज हो रही 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
  • लीड रोल में नजर आएंगी आलिया भट्ट
  • संजय लीला भंसाली ने संभाला है निर्देशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. फिल्म के लिए एक्ट्रेस को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शकों के बीच इस फिल्म पर चर्चा हो रही है. आलिया की फिल्म में दमदार एक्टिंग भी देकने को मिलने वाली है. ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें आलिया अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतती नजर आई हैं. ऑडियन्स इस फिल्म से कई उम्मीदें लगाकर बैठी है. फिल्म 'मुंबई क्वीन ऑफ माफिया' किताब पर आधारित है. गंगूबाई की कहानी पूरे देश के सामने बड़े पर्डे पर नजर आने वाली है. 

Advertisement

आलिया ने किया रिएक्ट
कई लोगों का सोचना है कि आलिया भट्ट फिल्म में गंगूबाई के किरदार के लिए नहीं बनी हैं. वह इस रोल में फिट नहीं बैठ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने लोगों की इस धारणा पर रिएक्ट किया है. बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में आलिया ने कहा, "मैं बूढ़ी नहीं हूं, इसलिए दिमाग से पहला तो यह विचार निकाल दो कि मैं एक बूढ़ी महिला का किरदार अदा कर रही हूं. हमारे पास गंगूबाई को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी. एक फोटो हमें मिली थी जो ब्लैक एंड व्हाइट थी. उसमें वह बूढ़ी नजर आ रही थीं. तो लोगों के मन में यह बात आ सकती है कि अच्छा, गंगूबाई तो बूढ़ी थी और आलिया को फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है. मैं गलत हूं (रोल में), लेकिन किरदार निभाने के लिए सही हूं.

Advertisement

गंगूबाई जब बहुत यंग थीं, तब वह बहुत पावरफुल थीं. वह एक ब्रॉथेल की केयरटेकर बन गई थीं. उनकी लाइफ में चीजें काफी तेजी के साथ हुईं. बहुत कम उम्र में उन्होंने बहुत सारी चीजें देखीं. हमने फिल्म में उनकी 16-17 साल की उम्र से लेकर 31-32 साल की उम्र तक का सफर दिखाने की कोशिश की है. दिखाया है कि उनकी जिंदगी में इन सालों में क्या बड़े बदलाव आए."

आलिया का मानना है कि उनका एक बेबी फेस है. आलिया कहती हैं कि मैं यह नहीं कह रही हूं कि लोगों की धारणा मुझे लेकर गलत है. उनका सोचना सही हो सकता है, लेकिन आलिया इस किरदार के लिए फिट नहीं, यह कहना गलत है. मुझे लगता है कि यह मजेदार हिस्सा है, क्योंकि शायद कोई भी और इस किरदार को बेहतर तरीके से नहीं निभा पाता.

Gangubai Kathiawadi करने से आलिया ने किया था इनकार, सलमान खान थे वजह!

पिछले 16 सालों में संजय लीला भंसाली ने कई शानदार और पॉपुलर फिल्में बनाई हैं. संजय की यह 10वीं फिल्म है जो एक बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा पर आधारित है. संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'खामोशीः द म्यूजिकल' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. साल था 1996. साल 2018 में इनकी फिल्म 'पद्मावत' रिलीज हुई थी. हाल ही में एक इंटरनेशनल मैगजीन संग बातचीत में संजय लीला भंसाली ने बताया था कि जब आलिया भट्ट को यह फिल्म ऑफर हुई तो उनका पहला रिएक्शन कैसा था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement