scorecardresearch
 

Gangubai Kathiawadi करने से आलिया ने किया था इंकार, सलमान खान थे वजह!

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जल्द ही रिलीज होने वाली है. जिसमें आलिया पहली बार महिला डॉन की भूमिका में नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया कि फिल्म करने से पहले उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में कुछ नहीं पता था.

Advertisement
X
Gangubai Kathiawadi फिल्म को करने से पहले डर रही थीं Alia Bhatt, रिजेक्ट की थी सलमान के साथ फिल्म
Gangubai Kathiawadi फिल्म को करने से पहले डर रही थीं Alia Bhatt, रिजेक्ट की थी सलमान के साथ फिल्म
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी नहीं जानती थीं आलिया
  • गंगूबाई के लिए आलिया ने रिजेक्ट की सलमान की फिल्म

आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का जोरो-शोरों से प्रमोशन करने में लगी हुई हैं. हाल ही में फिल्म का गाना ढोलीडा रिलीज हुआ है, जिसमें आलिया भट्ट का डांस देखकर फैंस हैरान रह गए. लेकिन, क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा भी था जब आलिया इस फिल्म को लेकर काफी डरी हुईं और कन्फ्यूज थीं. आइये जानते हैं पूरी कहानी.

Advertisement

गंगूबाई के लिए ठुकराई सलमान की फिल्म 

आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आलिया को पहले सलमान खान के साथ 'इंशाअल्लाह' फिल्म करने के लिए चुना गया था. लेकिन, आलिया ने इस फिल्म को ठुकराते हुए गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म को चुना. पीटीआई के साथ इंटरव्यू में आलिया ने बाताया कि "जब फिल्म इंशाअल्लाह किसी भी तरह फाइनल नहीं हो पा रही थी तब यह जानकर मेरा दिल टूट गया. मुझे इस बात का भी डर था कि कहीं मुझे इसकी जगह गंगूबाई काठियावाड़ी करने के लिए न कह दिया जाए".

Neha Kakkar का वैलेंटाइन डे पति ने बनाया खास, Lip Lock करते आए नजर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by bollywood 💌 (@khushaiyat)

फिल्म करने से पहले नहीं सुनी थी गंगूबाई की कहानी

आलिया के मुताबिक, वह संजय लीला भंसाली की एक लव स्टोरी फिल्म करने वाली थीं जिसमें सलमान खान लीड रोल में होते, लेकिन काम बन नहीं पाया. तब तक आलिया ने 'मुंबई के माफिया क्वींस' किताब नहीं पढ़ी थी, जो गंगूबाई की कहानी पर आधारित है. आलिया को उम्मीद नहीं थीं कि वह इस तरह की किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगी, लेकिन जब उन्होंने कहानी सुनी तो उन्हें इस कहानी में दम नजर आया. वह तुरंत इंशाअल्लाह की फिक्र किए बिना गंगूबाई काठियावाड़ी करने के लिए तैयार हो गईं.

Advertisement

Vicky Kaushal-Katrina Kaif एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, फैंस को पसंद आया ड्रेसिंग सेंस

गंगूबाई फिल्म को लेकर कन्फ्यूज थीं आलिया

संजय लीला भंसाली ने उन्हें आत्मविश्वास दिलाया कि वह यह फिल्म कर सकती हैं, लेकिन फिर भी आलिया को सेल्फ डाउट थे. इसके बाद आलिया ने अपने इस सेल्फ डाउट को दूर करते हुए खुद को समझाया. आलिया ने कहा कि "मैंने खुद को समझाया, दिमाग से सेल्फ डाउट निकाला और सोचा कि  इस तरह की शानदार फिल्में हमारे पास हमेशा नहीं आती हैं. इसीलिए मैंने इसमें अपनी एक्स्ट्रा मेहनत की और फिल्म में अपने किरदार को निभाया".

25 फरवरी को फिल्म होगी रिलीज

गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर कुछ दिन पहले जारी किया गया था और इसे शानदार रिस्पांस मिला. फिल्म में आलिया के अलावा विजय राज, अजय देवगन भी हैं. जो कि 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


 

Advertisement
Advertisement