scorecardresearch
 

Alia Bhatt On Marriage: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की हो गई है शादी! एक्ट्रेस ने किया खुलासा

पिछले दिनों रणबीर कपूर ने शादी पर बोलते हुए कहा था उनकी आलिया से अभी तक शादी हो गई होती, लेकिन पैनडेमिक की वजह से अभी तक ऐसा नहीं हो पाया. रणबीर का ये बयान बताता है कि वो आलिया को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए कितने उतावले हैं. 

Advertisement
X
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं रणबीर-आलिया
  • फैंस को पसंद उनकी क्यूट जोड़ी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी होते देखना कपल के साथ फैंस का भी सपना रहा है. लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो चुकी है. अरे चौंकिए मत, ये हम नहीं कह रहे. बल्कि खुद आलिया भट्ट ने इस बात को डंके की चोट पर पब्लिकली कहा है.

Advertisement

शादी पर क्या बोलीं आलिया भट्ट?

जी हां, रणबीर और आलिया की शादी हो चुकी है. मगर....रुकिए..  आलिया के इस हैरान कर देने वाले बयान के पीछे एक तगड़ा ट्विस्ट भी छिपा है. एनडीटी को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया कि वो अपने दिमाग में रणबीर से शादी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मैंने सालों पहले रणबीर कपूर से अपने दिमाग में शादी कर ली है. आलिया की इस बात ने तो दिल ही जीत लिया. एक्ट्रेस के इस एक सेंटेंस ने बयां कर दिया कि वो कितनी शिद्दत के साथ रणबीर कपूर को प्यार करती हैं.

Jannat Zubair ने सफेद शेर संग क्लिक कराई फोटो, पायथन को गले में लपेटा 'खतरों के खिलाड़ी' जोन में नजर आईं एक्ट्रेस
 

शादी पर क्या कहा था रणबीर ने?

पिछले दिनों रणबीर कपूर ने शादी पर बोलते हुए कहा था उनकी आलिया से अभी तक शादी हो गई होती, लेकिन पैनडेमिक की वजह से अभी तक ऐसा नहीं हो पाया. रणबीर का ये बयान बताता है कि वो आलिया को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए कितने उतावले हैं. आलिया ने चाहे दिमाग और मन में रणबीर को अपना पति मान लिया हो, लेकिन फैंस तो रियल में दोनों को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने के इंतजार में हैं. वैसे इस साल अप्रैल में दोनों की शादी को कंफर्म माना जा रहा है.

Advertisement

Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोले KRK, मेरी पत्नी-बेटी हिजाब या बुर्का नहीं पहनती...
 

ब्रह्मास्त्र में साथ दिखेंगे रणबीर-आलिया

फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. शुरुआत में उन्होंने अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा था. लेकिन अब वो खुलकर एक दूसरे को डेट करने और शादी पर बात करते हैं. उनकी क्यूट जोड़ी सबकी पसंदीदा है. आलिया और रणबीर पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करते दिखेंगे. इस मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वर्कफ्रंट पर आलिया इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में बिजी हैं.

हम तो यही कहेंगे कि रणबीर और आलिया की इस क्यूट सी लव स्टोरी को किसी की नजर ना लगे.

 

Advertisement
Advertisement