महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी चपेट में आने से कोई नहीं बच रहा है. बॉलीवुड में भी कई सितारें इसकी चपेट में आ चुके हैं, जैसे अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, मोनालिसा, बप्पी लहरी और अन्य इस लिस्ट में शामिल हैं. उनमें से एक आलिया भट्ट भी हैं, जो कोविड 19 के खिलाफ जंग लड़ रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके बाद से वे घर में क्वारंटाइन हैं. इस दौरान आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे काफी थकी हुई और मायूस दिखाई दे रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
ये पिक्चर आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पिक्चर में देखा जा सकता है आलिया अपने बेड पर लेटी हुई हैं और उन्होंने अपने टॉय को अपने पास रख रखा है. ये फोटो एक्ट्रेस की क्वारंटाइन फोटो में से एक है. बता दें एक्ट्रेस ने अपने दिनचर्य को दर्शाते हुए कैप्शन लिखा. इस तस्वीर पर आलिया को काफी प्रतिक्रियां मिल रही है.
फोटो पर किया नीतू कपूर ने कमेंट
आलिया की फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, साथ में प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. पिक्चर पर एक्ट्रेस की दोस्त आकांशा रंजन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, "एक समय में एक कॉल" वहीं रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया. आपको बता दें एक्ट्रेस ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा दी थी. उन्होंने बताया था कि वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं, जिसके बाद वो अपना पूरा ध्यान रख रही हैं और सभी कोविड प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रही हैं.
मां सोनी राजदान ने बताया आलिया का हाल
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए आलिया की मां सोनी राजदान ने उनका हाल बताया. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे अच्छा महसूस कर रही हैं और खुद की अच्छी देखभाल कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं अभी उनको कुछ भी स्ट्रेस नहीं देना चाहती, इसलिए मैं उन्हें ज्यादा कॉल नहीं करती. मैं उन्हें बस एक बार सुबह फोन करती हूं यह जानने के लिए कि अब वह कैसी हैं? इसके अलावा, मैं उन्हें मैसेज करती रहती हूं कि वह इस समय में क्या खाए और क्या नहीं".