बॉलीवुड की एडोरेबल और मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही कपूर खानदान की बहू बनने वाली हैं. आलिया के वेलकम के लिए कपूर परिवार में खास तैयारियां की जा रही हैं. रणबीर की लेडी लव आलिया अब हमेशा के लिए उनकी होने वाली हैं. रणबीर तो कई बार आलिया के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट रणबीर की बहनों संग भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं.
रणबीर की बहन संग कैसा है आलिया का रिश्ता?
आलिया भट्ट रणबीर कपूर के ज्यादातर फैमिली फंक्शन्स में नजर आती हैं. रणबीर के अलावा उनकी मॉम नीतू कपूर और उनकी सिस्टर रिद्धिमा कपूर की भी आलिया फेवरेट बन चुकी हैं. कपूर परिवार के फैमिली फंक्शन्स में रणबीर की बहन रिद्धिमां संग आलिया की खास ट्यूनिंग देखने को मिली है. कई बार आलिया को कपूर फैमिली की डिनर पार्टी में भी स्पॉट किया गया है, जिसमें आलिया रणबीर की बहन रिद्धिमा संग खास बॉन्ड शेयर करती नजर आई हैं.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का मुंबई के ताज पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन, डेट आई सामने
रणबीर की बहन करीना को इंस्पिरेशन मानती हैं आलिया
रणबीर की बहन और बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेस करीना कपूर खान और आलिया भट्ट एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. करीना और आलिया कई मौकों पर एक दूसरे संग मस्ती करती हुई भी देखी गई हैं. आलिया ने एक बार अपनी होने वाली ननद करीना के लिए एक लवली नोट लिखकर उनके लिए अपने प्यार का इजहार किया था.
आलिया ने लिखा था- डियर करीना अपने करियर की बुलंदी पर तुमने चुना था चमेली जैसा रोल, पर उन गलियों में जो वक्त बिताया, किसी ने ना जाना तुम मेरे लिए एक इंस्पिरेशन हो. कई शोज में भी आलिया करीना को अपनी इंस्पिरेशन बता चुकी हैं. आलिया के इस स्वीट लेटर पर करीना ने भी उन्हें आई लव यू आलिया कहकर प्यार भरा रिप्लाई दिया था.
वहीं, करिश्मा कपूर की बात करें तो आलिया करीना और रिद्धिमा के अलावा अपनी होने वाली सिस्टर इन लॉ करिश्मा कपूर के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. शादी से पहले ही आलिया की उनकी तीनों ननद संग जबरदस्त फ्रेंडशिप हो चुकी हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शादी से पहले ही आलिया ने अपने ससुरालवालों के दिलों में खास जगह बना ली है.
आलिया और रणबीर जल्द ही सात फेरे लेकर एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की वेडिंग को लेकर जबरदस्त चर्चा है. कपल की शादी की बात करें तो दोनों अपने बांद्रा वाले घर वास्तु में शादी करेंगे, जबकि मेहंदी, संगीत और हल्दी के फंक्शन आरके स्टूडियो में होंगे.