scorecardresearch
 

पिंक सूट में छाईं न्यूलीवेड Alia Bhatt, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, शादी के 5वें दिन काम पर लौटीं

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. आलिया ने 14 अप्रैल को रणबीर कपूर संग शादी रचाई है. वे अपनी मैरिड लाइफ में एंटर कर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. शादी के बाद अब आलिया को पहली बार स्पॉट किया गया.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिंक सूट में छाईं आलिया भट्ट
  • शादी के बाद पहली बार दिखीं आलिया

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और गॉर्जियस एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब सिंगल से मैरिड वुमन की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. आलिया ने 14 अप्रैल को अपने डार्लिंग रणबीर कपूर संग ड्रीम इंटीमेट वेडिंग की. शादी के बाद आलिया भट्ट को अब पहली बार स्पॉट किया गया. आलिया के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.  

Advertisement

पिंक सूट में छाईं आलिया
रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनने के बाद आलिया के चेहरे पर ग्लो और खुशी साफ नजर आ रही है. बेबी पिंक कलर के सलवार-सूट में आलिया किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. आलिया ने सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है. न्यूड मेकअप और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए न्यूली मैरिड आलिया काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को ओपन हेयर और झुमकियों के साथ कंप्लीट किया है.

आलिया ने पैपराजी को कई पोज भी दिए. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी वेडिंग रिंग भी प्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. शादी के बाद इस लुक में आलिया के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. फैंस आलिया की सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- Soo pretty ❣️😘, एक दूसरे यूजर ने लिखा-GORGEOUS🥺🥺🥺💞💞💞💞💞. 

Advertisement


Urfi Javed ने शर्ट की स्लीव्ज से बनाया फ्रंट ओपन रिवीलिंग टॉप, पहनकर दिखाया टशन 

Sonam Kapoor के लिए कितना मुश्किल है प्रेग्नेंसी फेज? बोलीं- सो नहीं पाती क्योंकि टॉयलेट... 

शादी के बाद काम पर लौटीं आलिया भट्ट
आलिया अपनी ड्रीम वेडिंग के बाद अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने निकल गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के साथ अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बची हुई शूटिंग पूरी करने जेसलमेर गई हैं.आलिया की इस फिल्म में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन लीड रोल में हैं. फैंस को बेसब्री से आलिया की इस फिल्म का इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement