आलिया भट्ट ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं. इंस्टाग्राम पर आलिया ने एक फोटो शेयर की इसमें वो एक हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई हैं और उनके बगल में कैप पहने कोई बैठा हुआ है. कैप से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आलिया के बगल में उनके पति और 'ब्रह्मास्त्र' कोस्टार रणबीर कपूर बैठे हैं. दोनों एक स्क्रीन की तरफ देख रहे हैं.
आलिया ने फोटो में इस स्क्रीन को हार्ट इमोजी से कवर कर दिया है. अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारा बेबी... जल्द आ रहा है." पोस्ट में आलिया ने एक और तस्वीर लगाईं है जिसमें शेर और शेरनी अपने बच्चे के साथ खेल रहे हैं. उनकी पोस्ट के बाद जहां फैन्स और सेलेब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं फैन्स के दिमाग में एक बहुत जरुरी सवाल चलने लगा है- आलिया के आने वाले प्रोजेक्ट्स का क्या होगा? और क्या वो फिल्मों से ब्रेक लेने वाली हैं? हमारे पास आलिया के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर बड़ी जानकारी आई है.
आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. आलिया की होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' भी इस साल रिलीज़ होने वाली है, जिसमें उनके साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यूज हैं. डायरेक्टर जसमीत के रीन की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 9 सितम्बर को आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी रिलीज के लिए तैयार है.
अपनी बॉलीवुड फिल्मों के शूट निपटा चुकी हैं आलिया
आलिया की प्रेगनेंसी की खबर आने के बाद, उनके फ्यूचर शिड्यूल के बारे में उनकी टीम ने बताया कि वो अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का शूट पूरा कर चुकी हैं, टीम ने यह भी कहा कि कुछ ही दिन में अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' का शूट भी पूरा कर लेंगी. इसके बाद आलिया को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' पर, प्रोडक्शन से जुड़े कुछ काम निपटाने हैं. उनकी टीम ने यह भी कहा कि इसके बाद आलिया शूट से कुछ समय का ब्रेक ले सकती हैं.
Allu Arjun के बढ़े वजन पर यूजर्स ने एक्टर को किया बॉडी शेम, कहा- वड़ा पाव, बूढ़ा
लंदन में हैं आलिया
आलिया भट्ट इस समय यूके में अपने डेब्यू हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' के लिए शूट कर रही हैं. इस फिल्म में आलिया गल गडोत और जेमी डोर्नन जैसे बड़े हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर रही हैं. 'हार्ट ऑफ स्टोन' के शूट के लिए आलिया मई में यूके के लिए निकली थीं और रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके इस शूट का शेड्यूल अगस्त में निपटेगा.
कपूर फैमिली के साथ नजर आई थीं आलिया
आलिया कुछ ही दिन पहले कपूर फैमिली के साथ एक छोटे से रीयूनियन में नजर आई थीं. रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन और निताशा नंदा ने इस मौके से फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. फोटो में आलिया के साथ उनकी बहन शाहीन, श्वेता बच्चन, अनीसा मल्होत्रा जैन और रीमा जैन भी नजर आ रहे थे.