scorecardresearch
 

कहां हैं Alia Bhatt? प्रेग्नेंसी के बाद कैसे पूरे करेंगी अपकमिंग प्रोजेक्ट

आलिया भट्ट ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं. जहां बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस आलिया की पोस्ट पर ताबड़तोड़ शुभकामना संदेश लिख रहे हैं, वहीं कुछ फैन्स के मन में सवाल है कि अब जब आलिया प्रेग्नेंट हैं, तो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का क्या होगा? हम बताते हैं आलिया अभी कहां हैं और उनकी आने वाली फिल्मों का क्या स्टेटस है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉलीवुड फिल्म का शूट कर रहीं आलिया
  • आलिया की होम प्रोडक्शन भी है लाइन में
  • करण जौहर की फिल्म का क्या होगा

आलिया भट्ट ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं. इंस्टाग्राम पर आलिया ने एक फोटो शेयर की इसमें वो एक हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई हैं और उनके बगल में कैप पहने कोई बैठा हुआ है. कैप से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आलिया के बगल में उनके पति और 'ब्रह्मास्त्र' कोस्टार रणबीर कपूर बैठे हैं. दोनों एक स्क्रीन की तरफ देख रहे हैं.

Advertisement

आलिया ने फोटो में इस स्क्रीन को हार्ट इमोजी से कवर कर दिया है. अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारा बेबी... जल्द आ रहा है." पोस्ट में आलिया ने एक और तस्वीर लगाईं है जिसमें शेर और शेरनी अपने बच्चे के साथ खेल रहे हैं. उनकी पोस्ट के बाद जहां फैन्स और सेलेब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं फैन्स के दिमाग में एक बहुत जरुरी सवाल चलने लगा है- आलिया के आने वाले प्रोजेक्ट्स का क्या होगा? और क्या वो फिल्मों से ब्रेक लेने वाली हैं? हमारे पास आलिया के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर बड़ी जानकारी आई है. 

Umang 2022: स्टेज पर Shah Rukh Khan का धमाकेदार कमबैक, बोले- I am the best, शहनाज गिल ने भी लूटी महफिल

आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. आलिया की होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' भी इस साल रिलीज़ होने वाली है, जिसमें उनके साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यूज हैं. डायरेक्टर जसमीत के रीन की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 9 सितम्बर को आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement

अपनी बॉलीवुड फिल्मों के शूट निपटा चुकी हैं आलिया 

आलिया की प्रेगनेंसी की खबर आने के बाद, उनके फ्यूचर शिड्यूल के बारे में उनकी टीम ने बताया कि वो अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का शूट पूरा कर चुकी हैं, टीम ने यह भी कहा कि कुछ ही दिन में अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' का शूट भी पूरा कर लेंगी. इसके बाद आलिया को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' पर, प्रोडक्शन से जुड़े कुछ काम निपटाने हैं. उनकी टीम ने यह भी कहा कि इसके बाद आलिया शूट से कुछ समय का ब्रेक ले सकती हैं.

Allu Arjun के बढ़े वजन पर यूजर्स ने एक्टर को किया बॉडी शेम, कहा- वड़ा पाव, बूढ़ा

लंदन में हैं आलिया

आलिया भट्ट इस समय यूके में अपने डेब्यू हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' के लिए शूट कर रही हैं. इस फिल्म में आलिया गल गडोत और जेमी डोर्नन जैसे बड़े हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर रही हैं. 'हार्ट ऑफ स्टोन' के शूट के लिए आलिया मई में यूके के लिए निकली थीं और रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके इस शूट का शेड्यूल अगस्त में निपटेगा. 

कपूर फैमिली के साथ नजर आई थीं आलिया

आलिया कुछ ही दिन पहले कपूर फैमिली के साथ एक छोटे से रीयूनियन में नजर आई थीं. रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन और निताशा नंदा ने इस मौके से फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. फोटो में आलिया के साथ उनकी बहन शाहीन, श्वेता बच्चन, अनीसा मल्होत्रा जैन और रीमा जैन भी नजर आ रहे थे. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement