scorecardresearch
 

कैसा है Alia Bhatt-Sanjay Dutt का रिलेशन? एक्ट्रेस बोलीं 'वो कहते हैं मुझे चाचू बोलो'

आल‍िया और संजय दत्त ने सड़क 2 और कलंक में साथ काम किया है. आल‍िया कहती हैं 'संजू (संजय दत्त) बहुत अलग हैं. वो हमेशा मुझे बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं, क्योंक‍ि पापा (महेश भट्ट) के साथ उनके रिश्ते हैं. वो हमेशा मुझे कहते हैं- मुझे चाचू बोलो. उन्हें वो पसंद है.'

Advertisement
X
संजय दत्त-आल‍िया भट्ट
संजय दत्त-आल‍िया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आल‍िया ने सीन‍ियर एक्टर्स संग बताया अपना इक्वेशन
  • शाहरुख खान से है एक्ट्रेस की अच्छी दोस्ती
  • कैसा है संजय दत्त संग रिश्ता

कम समय में अगर किसी ने कामयाबी की बुलंद‍ियों को छुआ है तो उनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट का नाम लेना गलत नहीं होगा. स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली आल‍िया ने अपनी पहली ही फिल्म से बता दिया था कि उनमें टैलेंट है. आज उन्होंने शाहरुख खान, संजय दत्त, व‍िक्की कौशल, रणवीर सिंह जैसे कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम अपनी प्रतिभा को बखूबी दिखाया है. 

Advertisement

जल्द ही आल‍िया की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आल‍िया ने अजय देवगन के साथ भी स्क्रीन साझा किया है. इसी संदर्भ में आल‍िया ने सीन‍ियर-एक्टर्स संग अपने इक्वेशन पर बात की है. आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में आल‍िया ने अजय, शाहरुख और संजय के साथ अपने अनुभव को साझा किया है. 

रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर की बेटी हैं कविता कौशिक, बिग बॉस में मचाया था बवाल

अजय-शाहरुख के साथ कैसा है आल‍िया का इक्वेशन? 

एक्ट्रेस ने कहा- 'अजय सर के साथ, फिल्म के दौरान मुझे ज्यादा समय ब‍िताने का मौका नहीं मिला, हमें दोस्त बनने का वक्त नहीं मिला. शाहरुख खान के साथ अलग है. हमारी बहुत अच्छी बनती थी, ल‍िम‍िटेड टाइम के बावजूद मैंने फिल्म (डियर जिंदगी) के बाद भी उनके साथ काफी वक्त ब‍िताया. मैं उनके साथ बहुत सहज हूं. उन्हें मैं अपना दोस्त कह सकती हूं क्योंक‍ि मैंने उनके साथ वाकई कुछ ज्यादा ही टाइम स्पेंड किया है. पर अजय देवगन के साथ भी मैं दोस्ती कर सकती हूं. मैं मिलनसार इंसान हूं.'

Advertisement

'सच्चा प्यार सिर्फ एक बार नहीं होता', इन बॉलीवुड सेलेब्स ने की तीन-चार शादियां

संजय दत्त संग आल‍िया का रिलेशन 

अपनी बात को जारी रखते हुए आल‍िया कहती हैं 'संजू (संजय दत्त) बहुत अलग हैं. वो हमेशा मुझे बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं, क्योंक‍ि पापा (महेश भट्ट) के साथ उनके रिश्ते हैं. वो हमेशा मुझे कहते हैं- मुझे चाचू बोलो. उन्हें वो पसंद है.' आल‍िया और संजय दत्त ने सड़क 2 और कलंक में साथ काम किया है. 

RRR में भी अजय और आल‍िया 

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में आल‍िया ने गंगूबाई का लीड रोल निभाया है. फिल्म में अजय देवगन करीम लाला के किरदार में नजर आएंगे. डायरेक्टर एसएस राजामौली की फ‍िल्म RRR में भी अजय और आल‍िया साथ काम कर रहे हैं.  


 

Advertisement
Advertisement