scorecardresearch
 

2022 में अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान करेंगी Alia Bhatt? ऐसी है चर्चा

उम्मीद की जा रही है कि आलिया भट्ट अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान 2022 में करेंगी. रिपोर्ट की मानें तो आलिया अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक सूत्र ने बताया है कि आलिया भट्ट, हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके ही अंदाज की फिल्मों में काम करना चाहती हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया भट्ट करेंगी हॉलीवुड में काम
  • 2022 में कर सकती हैं फिल्म का ऐलान
  • रणबीर संग शादी को लेकर भी है अफवाह

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. 'राजी', 'डियर जिंदगी', 'कपूर एंड संस' जैसी बढ़िया फिल्में कर चुकी आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. आलिया भट्ट की रणबीर कपूर संग शादी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. इस बीच आलिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 

Advertisement

आलिया लेंगी हॉलीवुड में एंट्री?

बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद आलिया भट्ट हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट को हॉलीवुड टेलेंट एजेंसी WME यानी विलियम मोरिस एंडेवयर एंटरटेनमेंट ने साइन किया है. WME एक अमेरिकन एजेंसी है जो कि कैलीफोर्निया में है.

आलिया भट्ट-रणवीर सिंह के साथ इब्राहिम अली खान की मस्ती, वायरल हो रहीं फोटोज

ऐसी फिल्मों में करना चाहती हैं काम

उम्मीद की जा रही है कि आलिया भट्ट अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान 2022 में करेंगी. रिपोर्ट की मानें तो आलिया अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक सूत्र ने बताया है कि आलिया भट्ट, हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके ही अंदाज की फिल्मों में काम करना चाहती हैं.

Advertisement

आलिया के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी. इसके अलावा आलिया, रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' में भी काम कर रही हैं. आलिया के पास बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की 'RRR' और अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' भी है.

 

Advertisement
Advertisement