आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. 'राजी', 'डियर जिंदगी', 'कपूर एंड संस' जैसी बढ़िया फिल्में कर चुकी आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. आलिया भट्ट की रणबीर कपूर संग शादी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. इस बीच आलिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
आलिया लेंगी हॉलीवुड में एंट्री?
बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद आलिया भट्ट हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट को हॉलीवुड टेलेंट एजेंसी WME यानी विलियम मोरिस एंडेवयर एंटरटेनमेंट ने साइन किया है. WME एक अमेरिकन एजेंसी है जो कि कैलीफोर्निया में है.
आलिया भट्ट-रणवीर सिंह के साथ इब्राहिम अली खान की मस्ती, वायरल हो रहीं फोटोज
ऐसी फिल्मों में करना चाहती हैं काम
उम्मीद की जा रही है कि आलिया भट्ट अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान 2022 में करेंगी. रिपोर्ट की मानें तो आलिया अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक सूत्र ने बताया है कि आलिया भट्ट, हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके ही अंदाज की फिल्मों में काम करना चाहती हैं.
आलिया के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी. इसके अलावा आलिया, रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' में भी काम कर रही हैं. आलिया के पास बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की 'RRR' और अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' भी है.