scorecardresearch
 

RRR: हिंदी सिनेमा के सबसे महंगे गाने का हिस्सा बनेंगी आलिया भट्ट, 3 करोड़ है खर्च!

सूत्र के कहा 'संजय लीला भंसाली के देवदास और राजामौली के बाहुबली से भी बड़ा...ये कई एकड़ में फैले क्षेत्र में शूट किया जाएगा. गाने में आर्ट‍िस्ट्स के कपड़े ही एक करोड़ रुपये के लगभग है.'

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट (RRR पोस्टर)
आल‍िया भट्ट (RRR पोस्टर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाहुबली के डायरेक्टर संग आल‍िया की फिल्म
  • 3 करोड़ की लागत से बनेगा फिल्म का गाना
  • हिंदी सिनेमा का सबसे महंगा सॉन्ग

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. तेलुगू-तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम किरदार में हैं. फिल्म से उनके फर्स्ट लुक ने ही खूब तारीफें बटोरी थी. अब खबर है कि आल‍िया RRR के एक गाने का भी हिस्सा हैं जो कि भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा गाना होने वाला है. 

Advertisement

स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से बताया कि राजामौली फिल्म में एक गाने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. खबरों की मानें तो यह गाना भारत में फिल्माया जाने वाला सबसे एक्सपेंस‍िव सॉन्ग बनने वाला है. सूत्र के मुताबिक 'संजय लीला भंसाली के देवदास और राजामौली के बाहुबली से भी बड़ा...ये कई एकड़ में फैले क्षेत्र में शूट किया जाएगा. गाने में आर्ट‍िस्ट्स के कपड़े ही एक करोड़ रुपये के लगभग है.'

इस गाने में फिल्म के दोनों मेल लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और NTR जूनियर होंगे और उनके साथ फिल्म की फीमेल लीड आल‍िया भट्ट भी नजर आएंगी. खबर है कि आल‍िया जल्द ही इसकी शूट‍िंग के लिए हैदराबाद रवाना होंगी. 

बारिश में छाता लेकर निकलीं सुजैन खान, भीगता रहा ड्राइवर, हुईं ट्रोल 

Advertisement

टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं किम शर्मा? गोवा ट्रिप की फोटोज वायरल

गंगूबाई में आल‍िया ने मिस किया नाच-गाना 

RRR के अलावा आल‍िया संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में भी मुख्य किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म के बारे में उनकी एक करीबी दोस्त ने बताया 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में आल‍िया को गाने-नाचने का मौका नहीं मिला. अब अपने गंवाए मौके को वे RRR के जर‍िए मेकअप करेंगी.'  मालूम हो इस फिल्म को लेकर जितना बज साउथ की ऑड‍ियंस में है उतना ही क्रेज हिंदी सिनेप्रेमियों में भी दिख रहा है. 


 

Advertisement
Advertisement