एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म की डिबेट को हवा दे दी गई थी. जो मुद्दा पहले सिर्फ कुछ ही मौकों पर उठाया जाता था, वो आम बोलचाल का हिस्सा बन गया. कंगना रनौत जैसी कई सेलेब्स ने इस मुद्दे के जरिए पूरे बॉलीवुड पर निशाना साधा. एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी नेपोटिज्म की वजह से काफी ट्रोल किया गया. उनकी फिल्म सड़क 2 को भी फ्लॉप हो गई.
आलिया भट्ट की ट्रोल करने वालों को सलाह
अब आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने तमाम फैन्स का शुक्रिया अदा तो किया है, लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में इस बात पर गुस्सा भी जाहिर क दिया है कि ट्रोल के दम पर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश हुई है. आलिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- आज एप्रिसिएशन डे है. मेरे परिवार, दोस्तों, सभी का शुक्रिया, आपकी वजह से मुझे 50 मिलियन प्यार मिल गया है. सभी से प्यार करती हूं. मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं. मैंने बीते कुछ महीनों में काफी कुछ सीखा है. सोशल मीडिया हमें जोड़ता है, हमें उत्साहित भी करता है, लेकिन ये हम नहीं हैं.
Advertisement
वहीं आलिया ने अपनी पोस्ट में इस बात पर भी जोर दिया है कि कोई इंसान सोशल मीडिया पर एक बटन, लाइक या फिर डिसलाइक के जरिए आपकी अहमियत को कम नहीं कर सकता है. इस बारे में वे कहती हैं- हम सभी की जिंदगी में रिश्तों की अहमियत काफी ज्यादा होती है. किसी को ये अधिकार नहीं है कि वो एक बटन दबा हमारी अहमियत को कम-ज्यादा कर सके. मैं चाहती हूं कि आप सभी खुद की तारीफ करें. अपनी आत्मा की तारीफ करें, अपने शरीर की तारीफ करें. कोई भी लाइक-डिसाइल, ट्रोल आपको आपकी आत्मा से दूर नहीं कर सकता है.
इशारों में बयां किया दर्द
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का ये पोस्ट वायरल हो गया है. कहने को उन्होंने सभी को एक सलाह दी है, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने ट्रोल करने वालों पर निशाना साधा है, वो देख ये समझा जा सकता है कि आलिया के मन में काफी गुस्सा है. वे काफी समय से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. वजह जो भी क्यों ना हो, आलिया को निशाना बनाया जा रहा है. वर्क फ्रंट पर आलिया भट्ट को फिल्म सड़क 2 में देखा गया था. फिल्म की कहानी से लेकर एक्टिंग तक, हर पहलू ने निराश किया था. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था.