scorecardresearch
 

पैपराजी संग अपने बर्ताव के लिए ट्रोल हुईं आलिया भट्ट, यूजर्स बोले घमंडी

आल‍िया का एक वीड‍ियो सामने आया है जहां पैपराजी के साथ उनके हाव-भाव को देखा जा सकता है. दरअसल, आल‍िया जिम से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं. इस बीच एक्ट्रेस की फोटोज लेने का इंतजार कर रही पैपराजी, उन्हें पुकारने लगी.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैपराजी संग बर्ताव के लिए ट्रोल हुई आल‍िया
  • यूजर्स ने आल‍िया को बताया घमंडी
  • कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं आल‍िया

आल‍िया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. वे कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर रही हैं. पिछले दिनों रोड ट्र‍िप पर फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा की अनाउंसमेंट के बाद आल‍िया और भी लाइमलाइट में आ गई हैं. लेक‍िन सुर्ख‍ियों के अलावा अब आल‍िया की झोली में कुछ ट्रोल‍िंग भी आई है. पैपराजी को दिए अपने रिएक्शन की वजह से आल‍िया ट्रोल हो गई हैं.

Advertisement

आल‍िया का एक वीड‍ियो सामने आया है जहां पैपराजी के साथ उनके हाव-भाव को देखा जा सकता है. दरअसल, आल‍िया जिम से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं. इस बीच एक्ट्रेस की फोटोज लेने का इंतजार कर रही पैपराजी, उन्हें पुकारने लगी. मास्क लगाई आल‍िया ने पैपराजी की धीमी आवाज में गुडमॉर्न‍िंग कहा और उन्हें इग्नोर करने का एक्सप्रेशन देते हुए अपनी कार में बैठ गईं. 

Afghanistan crisis पर बोले जावेद और शबाना- पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए

यूजर्स ने किया ये कमेंट 

इस वीड‍ियो पोस्ट पर कई लोगों ने आल‍िया के इस बर्ताव की निंदा की है. एक यूजर ने लिखा 'गुडमॉर्न‍िंग बोलते हुए वह कैसे गंदे चेहरे बना रही है.' 'एटीट्यूड देख रहे हो डायन का.' ' मुझे आल‍िया पसंद है पर ये बहुत रूड है.'. आगे और भी यूजर्स ने इस तरह के कमेंट्स किए. एक ने लिखा 'इतना एटीट्यूड किस बात का और ये मीड‍िया वाले अलग'. दूसरे ने लिखा 'गुड मॉर्न‍िंग बोलने के बाद उसने जो फेस बनाया वह काफी कुछ कहता है. बहुत खराब एटीट्यूड'. एक और यूजर ने लिखा 'एटीट्यूड की क्वीन'.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा की मां ने अरबाज खान को किया KISS, लगाया गले, फोटोज वायरल

इन 6 फिल्मों का हिस्सा हैं आल‍िया 

आल‍िया का यह एटीट्यूड भले ही लोगों को पसंद नहीं आया, पर कई दफा उनके अच्छे बर्ताव के लिए सराहा भी गया है. बता दें आल‍िया के पास इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. एसएस राजामौली की RRR,ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, डार्ल‍िंग्स और जी ले जरा. ये सभी फिल्में बड़े बैनर तले बन रही है.


 

Advertisement
Advertisement