आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी हिट मूवी साबित हुई है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया ने गंगूबाई के किरदार को जिस तरह पर्दे पर पेश किया है, वो काबिले-तारीफ है. पहनावे से लेकर बोल-चाल और चाल-ढाल तक, आलिया ने इस कैरेक्टर के लिए पूरी जान लगा दी थी. फिल्म में उनका वॉकिंग स्टाइल भी स्वैग से भरा था. गंगूबाई काठियावाड़ी में तो एक्ट्रेस को अपनी वॉक बहुत पसंद आई, पर रियलिटी में वे अपनी वॉक का मजाक उड़ाती हैं.
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने किरदार पर बातें कीं. उन्होंने कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी में बहुत स्वैग था और उनके वॉकिंग स्टाइल ने उसमें चार चांद लगा दिए. जबकि हकीकत में आलिया को अपनी वॉक बत्तख की तरह लगती है. वे कहती हैं- 'जब मैं अपनी खुद की पैपराजी वीडियोज देखती हूं, मुझे लगता है कि मैं बत्तख की तरह चलती हूं. मुझे इसे इंटरेस्टिंग बनाना था. जब मैंने पुष्पा देखी, मैं अल्लू अर्जुन के स्वैग से बहुत प्रभावित हुई थी. स्वैग को महसूस किया जाना चाहिए. उसे एक टैलेंट के तौर पर पहचान मिलनी चाहिए.'
इस जगह सात फेरे लेंगे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, ऋषि कपूर-नीतू की शादी से है खास कनेक्शन
वैसे बात अगर गंगूबाई काठियावाड़ी की करें तो फिल्म में आलिया का गेटअप और स्टाइल वाकई रौब से भरा है. उनके बोलने का लहजा भी बेबाक और बोल्ड है. इस किरदार को जितना पसंद किया गया, उतनी ही सराहना आलिया के अभिनय की भी हुई.
ये है आलिया की आने वाली फिल्में
गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा आलिया RRR में नजर आई थीं. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनीं RRR में आलिया ने रामचरण के अपोजिट सपोर्टिंग रोल निभाया है. इसके अलावा अभी आलिया ब्रह्मास्त्र, डार्लिंग्स, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि आलिया और रणबीर कपूर, अप्रैल में शादी करने वाले हैं.