मदर्स डे के खास दिन को हर कोई अपनी स्वीट एंड लवली मॉम के लिए खास बना रहा है. बी टाउन के कई सेलेब्स भी अपनी मां संग फोटोज शेयर करके उन्हें खास अंदाज में विश कर रहे हैं. ऐसे में भला आलिया भट्ट कैसे पीछे रह सकती हैं, क्योंकि अब एक्ट्रेस की एक नहीं, बल्कि दो मां हैं. एक उनकी मां सोनी राजदान और दूसरी रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर. हैं ना आलिया भट्ट वाकई में लकी?
मदर्स डे पर सास और मां के लिए आलिया की स्पेशल विश
लकी आलिया ने मदर्स डे के स्पेशल मौके पर अपनी दोनों ब्यूटीफुल मदर्स को खास तरीके से विश किया है. आलिया ने अपनी रिसेप्शन पार्टी से मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर संग एक अनसीन फोटो शेयर की है. फोटो में आलिया की ब्यूटीफुल मां और सास खुशी से मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. सभी लोग हंसते हुए कैमरे में पोज दे रहे हैं. फोटो में आलिया का उनकी मां और सास संग खास बॉन्ड देखा जा सकता है. आलिया ने सास और मां संग हैप्पी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-मेरी ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल मदर्स...हैप्पी मदर्स डे.
Khatron Ke Khiladi 12: सोशल मीडिया पर 'किंग' बनकर बिखेरा जादू, अब खतरों से खेलेंगे Faisal Shaikh
Mother’s Day 2022: Poonam Pandey की मां होना कितना मुश्किल? एक्ट्रेस बोलीं- मेरे जैसी बेटी...
आलिया की इस पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर ने ढेर सारा प्यार लुटाया है. सोनी राजदान ने आलिया भट्ट की मां होने पर खुशी जाहिर की है. वहीं, नीतू कपूर ने भी अपनी बहू पर प्यार बरसाते हुए लिखा- Love you Ala ❤️😍.
फैंस को पसंद आया सास संग आलिया का स्वीट बॉन्ड
आलिया की इस मदर्स डे स्पेशल पोस्ट को महज 1 घंटे में 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक मिल गए थे और गिनती लगातार बढ़ रही है. फैंस आलिया का उनकी मां और उनकी सास उनकी संग खूबसूरत बॉन्ड पर अपना दिल हार रहे हैं. आलिया की इस खूबसूरत पोस्ट पर हार्ट इमोजी की बरसात हो रही है. फैंस आलिया के स्वीट जेस्चर की खूब तारीफें कर रहे हैं.
बता दें कि आलिया अक्सर ही अपनी सास संग फोटोज शेयर करती हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है. नीतू कपूर भी खुलकर आलिया पर अपना प्यार लुटाती है. अब एक्ट्रेस के नए पोस्ट ने फैंस का दिल फिर से जीत लिया है.
...तो बताइए आपको कैसा लगा सास-बहू के बीच का ये प्यार भरा रिश्ता?